खबरें आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आइपीएल 2021 के अंत तक नहीं रूकना चाहते। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से जुड़े सूत्रों ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है। उनके अनुसार ये खबरें अफवाह हैं और आइपीएल खेल रहे खिलाड़ी टूर्नामेंट के अंत तक रहना चाहते हैं।
नई दिल्ली, भारत में कोरोना की दूसरी लहर उफान पर है। ऐसे में ऑसट्रेलिया ने 15 मई तक भारत से आने वाली पैसेंजर फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। इसके बाद से यह खबरें आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आइपीएल 2021 के अंत तक नहीं रूकना चाहते। वहां की कुछ मीडिया आउटलेट्स में यह भी बात सामने आई कि आइपीएल खेल रहे खिलाड़ी तुरंत चार्टर्ड फ्लाइट से स्वदेश लौटाना चाहते हैं और वे इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार सरकार के संपर्क में हैं। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से जुड़े सूत्रों ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है। उनके अनुसार ये खबरें अफवाह हैं और आइपीएल खेल रहे खिलाड़ी टूर्नामेंट के अंत तक रहना चाहते हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा कि खिलाड़ी टूर्नामेंट के अंत तक मौजूद रहना चाहते हैं, जबतक कि कुठ नाटकीय रूप से नहीं बदलता। खिलाड़ी तुरंत वापस आना चाह रहे हैं, इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं। इससे पहले, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज क्रिस लिन ने जानकारी दी उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से एक चार्टर फ्लाइट की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है, ताकि टूर्नामेंट के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सुरक्षित तरीके से घर लौट सकें।
कई खिलाड़ी वापस लौटे
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने भारत में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण अपने देश में प्रवेश निषेध होने की आशंका से आइपीएल बीच में ही छोड़ दिया। उन्होंने दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर यह फैसला ले सकते हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के केन रिचर्डसन और एडम जांपा ने भी लीग छोड़ने का फैसला किया। इससे पहले रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन भी यात्रा प्रतिबंध लागू होने से पहले ब्रिटेन लौट गए थे। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी आइपीएल के इस सत्र से ब्रेक ले लिया है।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को स्वदेश वापस लौटने की व्यवस्था खुद करनी होगी- पीएम मॉरिशन
भारत में पिछले कुछ दिनों से तीन लाख मामले प्रतिदिन आ रहे हैं। ऐसे में ब्रिटेन और न्यूजीलैंड समेत कई देशों ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत से आर रही फ्लाइट्स पर 15 मई तक रोक लगा दी है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिशन ने कहा है कि आइपीएल में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को स्वदेश वापस लौटने की व्यवस्था खुद करनी होगी, क्योंकि वे निजी तौर पर भारत गए हैं।