हरभजन सिंह के उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से ट्वीट भी किया गया जिसमें लिखा गया कि अपनी गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को गौरवान्वित करने वाले हरभजन सिंह (मिस्टर टर्बनेटर) अब संसद में पंजाब के लोगों की आवाज उठाएंगे।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय खेल इतिहास में कई ऐसे प्लेयर्स रहे हैं या फिर हैं जो खेल के मैदान पर अपना जलवा दिखाने के बाद राजनीति की पिच पर अपनी पारी खेलने आए। इनमें से कई बेहद सफल रहे तो कभी ज्यादा सफल नहीं हो पाए। अब टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भी कुछ ऐसा ही करते नजर आएंगे। दरअसल हरभजन सिंह को आम आदमी पार्टी ने पंजाब से अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। इस पार्टी ने हाल ही में पंजाब में बंपर जीत दर्ज की थी और पंजाब में राज्यसभा की पांच सीटें 9 अप्रैल का खाली हो रही है। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 मार्च है और हरभजन सिंह ने भी आप उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।
आम आदमी की तरफ से हरभजन सिंह समेत पांच उम्मीदवारों को राज्यसभा सांसद बनाया जाएगा। हरभजन सिंह के उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से ट्वीट भी किया गया जिसमें लिखा गया कि अपनी गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को गौरवान्वित करने वाले हरभजन सिंह (मिस्टर टर्बनेटर) अब संसद में पंजाब के लोगों की आवाज उठाएंगे।
हरभजन सिंह से पहले कई क्रिकेटर्स ने राजनीति में कदम रखा था जिसमें उनके साथ 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले गौतम गंभीर अभी सांसद हैं तो वहीं सचिन तेंदुलकर भी राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। इनके अलावा मो. अजरुद्दीन, मो. कैफ, कीर्ति आजाद, नवजोत सिंह सिद्धू, विनोद कांबली तो वहीं महिला मुक्केबाज मैरी काम जैसे तमाम खिलाड़ी हैं जो राजनीति में उतर चुके हैं। आपको बता दें कि हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा था और उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए थे।