क्लोरीन गैस के रिसाव से लोगों की तबीयत बिगड़ी, इंस्पेक्टर को आए चक्कर, मच गई अफरा-तफरी

मेरठ में कबाड़ के गोदाम में सिलेंडरों से निकली गैस थाना प्रभारी को भी आए चक्कर। लोगों में मच गई खलबली। डाक्टर के पास दौड़े लोग। दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद गोदाम से सिलेंडरों को हटाकर सुरक्षित किया इलाका।

 

मेरठ,  मेरठ में मंगलवार रात लिसाड़ी गेट की न्यू शानदार कालोनी स्थित कबाड़ के गोदाम में क्लोरीन सिलेंडरों से गैस रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। थाना प्रभारी कुलदीप समेत कई की तबीयत बिगड़ गई। खांसी, आंखों में जलन, उल्टी आने की दिक्कत होने पर उन्हें चिकित्सक के पास ले जाया गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद सिलेंडरों को गोदाम से हटाया गया।

कबाड़ के गोदाम में हुई गैस लीकलिसाड़ी गेट क्षेत्र के न्यू इस्लाम नगर निवासी शराफत मलिक का न्यू शानदार कालोनी में मिलन पैलेस के नाम से मंडप है। इसके आधे हिस्से पर मंगलवार को एमडीए ने सील लगाई थी, जबकि आधे में अली बाग कालोनी निवासी मुस्तकीम का कबाड़ का गोदाम है। मंगलवार रात इसी गोदाम से गैस का रिसाव होने लगा। लोगों ने ताला तोड़कर पानी डालने का प्रयास किया तो उवैस, नदीम, दिलनवाज, मेहताब, आदिल और कई अन्य की तबीयत बिगड़ गई। सीओ अमित राय ने बताया कि गोदाम मालिक मौके पर आ गया था। उसने बताया कि क्लोरीन के सिलेंडर थे, जो लीक हुए थे। उनको दमकल कर्मचारियों की मदद से हटवा दिया था। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

मास्क लगाना पड़ादमकल कर्मचारियों ने आक्सीजन मास्क लगाकर सिलेंडरों को छोटे हाथी में रखवाकर खुली जगह पर भेज दिया। लोगों ने बताया कि गोदाम में कुछ गलत काम भी होता है। पहले भी ऐसे सिलेंडर आते रहे हैं। चर्चा रही कि यहां कटाने व गलाने का कार्य भी किया जाता है।

 

चार सिलेंडर थे, नीलामी में लाया थापूछताछ में मुस्तकीम ने बताया कि एक सिलेंडर 16 किलो का था, जबकि तीन पांच-पांच किलो के थे। सेना ने कबाड़ नीलाम किया था। वहां से सिलेंडर लाया था। उसे नहीं पता था कि इनमें गैस है। शाम को जब गैस का रिसाव हुआ तो कुछ लोगों ने कहा कि ड्रम में पानी भरकर सिलेंडर को उल्टा करके रख दो, तो गैस का रिसाव नहीं होगा। उसने सभी सिलेंडर उल्टे करके पानी भरे ड्रम में रख दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *