ग्राम पंचायत बीबीपुर चिरियारी आंगनवाड़ी केंद्र व आर.सी.सी. रोड का जायजा लेने पहुंचे सचिव – देश दीपक गौड़।
आवाज –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हनगंज (उन्नाव) खस्ताहाल खण्ड़जे से परेशान ग्रामीणों ने ग्राम सचिव से मरम्मत व आर.सी.सी रोड बनवाने की लगाई गुहार। जो कि गांव से होकर जाने वाला यही एक मात्र रास्ता है जिससे दोपहिया-चार पहिया वाहन आसानी से निकल जाते हैं।
ग्राम पंचायत बीबीपुर चिरियारी में डामर रोड से सटे बीबीपुर आंगनवाड़ी केंद्र के पास जयकरन व लेखपाल के घर से सरकारी गल्ले की दुकान की तरफ जाने वाले रास्ते के बीच में काफी समय से खण्ड़ंजा खस्ता हाल होने के कारण स्कूली बच्चों की गाड़ियां फस जाती हैं व कई बार पलटने से बची हैं ग्रामीणों को डर है कहीं किसी दिन कोई बड़ा हादसा न हो जाए। जो कि गांव का एक मेंन रास्ता है ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम सचिव ने मौके पर जाकर आर.सी.सी. रोड व बीबीपुर आंगनबाड़ी केंद्र की लम्बे समय से गिरी हुई दिवार का लिया जायजा कहा जल्द ही निर्माण कार्य होगा शुरू ग्रामीणों को दिलाया पूरा भरोसा ग्राम प्रधान अनुपम सिंह ने भी जताई अपनी सहमती। अपनी कुशल कार्यशैली के कारण ग्राम प्रधान अनुपम सिंह ग्राम पंचायत बीबीपुर ग्रामीणों के दिलों में एक अलग ही पहचान बना रखी है।