खुद को मैच का विजेता घोषित करना चाहता था इंग्लैंड, BCCI ने उसके मंसूबों पर ऐसे फेरा पानी,

भारतीय टीम के खिलाड़ियों के खेलने से मना करने पर ईसीबी सीरीज के अंतिम मैच में खुद को विजेता मानने को कह रहा था जिस पर बीसीसीआइ ने आपत्ति जताते हुए उसे रद करने के लिए दबाव बनाया।

 

नई दिल्ली । टीम इंडिया के सहायक फिजियो योगेश परमार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का भी टेस्ट हुआ लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। हालांकि डर के कारण कोई मैच नहीं खेलना चाहता था जिससे सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच को टास के दो घंटे पहले रद करना पड़ा। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण पहले से ही कोरोना संक्रमित थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बीच आनलाइन बैठक के बाद खिलाडि़यों को जानकारी दी कि मैच रद हो गया है और आप सभी अपने कमरे में ही रहे।

खुद को विजेता घोषित करना चाहता था ईसीबी : भारतीय टीम के खिलाड़ियों के खेलने से मना करने पर ईसीबी सीरीज के अंतिम मैच में खुद को विजेता मानने को कह रहा था, जिस पर बीसीसीआइ ने आपत्ति जताते हुए उसे रद करने के लिए दबाव बनाया। इसके बाद ईसीबी ने कहा, ‘भारतीय खेमे में आगे कोविड के मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए भारत अपनी टीम उतारने में असमर्थ है। बीसीसीआइ के साथ हुई बातचीत के बाद ईसीबी पुष्टि कर सकता है कि ओल्ड ट्रेफर्ड में होने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद कर दिया गया। हम प्रशंसकों और अपने साझेदारों से माफी मांगते हैं। हमें पता है कि इस समाचार से कई लोगों को बहुत निराशा और असुविधा होगी।’ बीसीसीआइ के अनुसार, ‘इसकी अब भी पूरी संभावना है कि यह रद मैच बाद में किसी समय खेला जाएगा।’

आपको बता दें कि, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इस समय टीम इंडिया 2-1 से आगे है। बाद में जब ये टेस्ट मैच खेला जाएगा तब इस सीरीज की विजेता टीम का फैसला किया जाएगा। हालांकि ये टेस्ट मैच अब कब खेला जाएगा ये साफ नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई गई है कि, भविष्य में सही समय पर इसका आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *