उन्नाव में गंगा नदी में स्नान कराने गए तीन दोस्त गहरे पानी में डूब गए। वहां मौजूद नाविकों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। तबतक एक की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और स्वजनों को हादसे की जानकारी दी।
उन्नाव, फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के गांव उम्मरपुर प्रीतम में रविवार को सात दोस्त तरबूज खाने के बाद गंगा में नहाने चले गए। इस दौरान तीन दोस्त गहरे पानी में जाने से गंगा में डूबने लगे। यह देख बाहर मौजूद अन्य दोस्तों ने मदद के लिए आवाज लगाई।
इस पर आसपास के किसान नाव लेकर डूबे दोस्तों वसीम, नईम और प्रवीण को बचाने पहुंचे। काफी प्रयास के बाद नाविकों ने नईम और प्रवीण को बचा लिया। इसके बाद नाविकों ने वसीम की तलाश में करीब एक घंटे की मशक्कत की। तब जाकर 19 वर्षीय वसीम उन्हें भंवर में फंसा हुआ मिला। वसीम को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसी बीच मौके पर पहुंचे दिवंगत वसीम के स्वजन का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं उसके बाकी के दोस्त भी घटना से दहशत में रहे। पुलिस ने मामले की जांच की।