लखनऊ में सदर ओवर ब्रिज के पास स्थित रामलीला मैदान व हैदर कैनाल के आसपास गंदगी मिलने से नाराज नगर आयुक्त ने सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया। इसके अलावा ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
लखनऊ । सफाई कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर निगम के सफाई सुपरवाइजर मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया। इसी के साथ ही सफाई ठेकेदार फर्म वर्षा इंटरप्राइजेज पर भी पचास हजार का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने निरीक्षण के दौरान की।
वह सुबह शनिवार सुबह सदर ओवर ब्रिज के पास स्थित रामलीला मैदान व हैदर कैनाल की सफाई का निरीक्षण करने गए थे। नाले में कई जगह फेंके हुए कूड़े के ढेर पाए गए। नाले से लगी हुई सड़क पर काफी गंदगी मिली। अवैध तरह से कबाडिय़ों ने सड़क पर कब्जा जमा रखा था। नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारी-एक को निर्देश दिया कि सड़क से अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। उन्होंं सड़क पर गंदगी मिलने पर सुपरवाइजर को निलंबित करने के साथ ही ठेकेदार फर्म पर पचास हजार का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया।
आज भी जमा होगा भवन करः चालू वित्तीय वर्ष का अंतिम सप्ताह होने के कारण कल रविवार के अवकाश के दिन भी नगर निगम में भवन कर जमा होगा। कल सभी जोनल कार्यालयों पर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक भवन कर जमा होगा। 31 मार्च तक भवन कर न जमा करने वालों को बारह प्रतिशत ब्याज भी देना होगा।