-सपा की सरकार बनी तो गन्ना मूल्य चार सौ रुपए कुंतल :नरेश उत्तम पटेल
– भाजपा सरकार में किसान नौजवान छात्र-छात्राएं,ब्यापारी त्रस्त
कुशीनगर। [ भगवन्त यादव ] प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो किसानो के गन्ना मूल्य का भुगतान 400 रुपए प्रति कुंतल देगी तथा बाढ़ ग्रस्त क्षत्रो सुख रहे गन्ने के फसल का मुआवजा दिया जाएगा।
उक्त बातें रामकोला चीनी मिल परिसर में 1992 में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के आंदोलन में सहीद हुए किसानों के 29वे पूर्णतिथि के अवशर पर आयोजिय किसान मेले में बातोर मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मेले में आए किसानों को संबोधित करते हुए कही । श्री पटेल ने प्रदेश के भजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि प्रदेश के अन्नदाता का इस सरकार में भुखमरी के कगार पर खड़ा है।यह सरकार किसानों को उचित मूल्य नही दे रही है।हमारी सरकार बनी तो 290 के समर्थन मूल्य पर 400/-प्रति कुन्तल देगी।साथ ही बाढ़ग्रस्त एरिया में सुख रहे गन्ने का मुआवजा दिया जाएगा।मै इसको सदन के पटल पर रखूंगा। देश और प्रदेस में महंगाई से हाहाकार मचा है डीज़ल, पेट्रोल और गैस का दम आसमान छू रहा है।सरकार खाद का दाम बढ़ाकर बोर का वजन कम कर दिए है।
इसके पूर्व के किसान नौजवान पटेल यात्रा एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा प्रदेश अध्यक्ष ने 92 किसान आंदोलन में शहीद हुए जमादार मिया व पडोही हरिजन के स्मारक पर फूल माला अर्पित किए।पूर्व राज्य मंत्री एवं कार्यक्रम के आयोजक राधेश्याम सिंह मुख्य अतिथि एवं मेले में आए आगन्तुको का स्वागत किया और किसानआंदोलन में सहीद हुए पडोही हरिजन के पुत्र वशिष्ठ एवं जमादार मिया के पुत्र तौकिर को शाल देकर सम्मनित किए। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश की किसान विरोधी सरकार में महंगाई चरम पर है।मै आजीवन किसानों के लिए संघर्ष करूँगा।सभा को।संबोधित करने वालो में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री ब्रम्हा शंकर तिवारी,पूर्व विधायक पूर्णमाशी देहाती,पूर्व विधायक शम्भू चौधरी, नथुनी कुशवाहा,विजेंदर पाल उर्फ बबलू यादव,राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी संतोष यादव शनि एमएलसी, इलियास अंसारी,रामअवध यादव एमएलसी,ए के बादल, विजय यादव, छोटेलाल यादव प्रधान देवेंद्र यादव, कैलाश यादव,रामनिवास यादव, पूर्णमासी यादव, सीताराम यादव, विरेंदर यादव, बबलू यादव ,मनीष यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।