एक दिन पहले घर से रिश्तेदार के यहां जाने को बताकर निकले युवक का शव शुक्रवार की सुबह गन्ने के खेत में मिला। पुलिस ने शव को मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। इससे नाराज मृतक के स्वजन सहित अन्य लोगों ने मसकनवा चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
गोंडा, एक दिन पहले घर से रिश्तेदार के यहां जाने को बताकर निकले युवक का शव शुक्रवार की सुबह गन्ने के खेत में मिला। पुलिस ने शव को मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। इससे नाराज मृतक के स्वजन सहित अन्य लोगों ने मसकनवा चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करीब आधे घंटे तक चलता रहा। सीओ मनकापुर ने किसी तरह मामले को शांत कराया। उधर मृतक के स्वजन उसकी हत्याकर कर शव को गन्ने के खेत में फेंके जाने की बात कह रहे हैं। हालांकि मृतक के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं। घटना का कारण प्रेम प्रसंग माना जा रहा है।
छपिया के नरैचा गांव निवासी अजय कुमार ने कहा कि उसका भाई सनोज कुमार गुरुवार की शाम बाइक से रिश्तेदार के यहां जाने को बताकर निकला था। रात में जब वापस नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू हुई। शुक्रवार की सुबह उसे सूचना मिली कि सनोज का शव गड़रही के नौडिहवा गांव के पास गन्ने के खेत में पड़ा हुआ है।
खेत मृतक के गांव से करीब दस किलोमीटर दूर है। जानकारी मिलते ही मृतक के स्वजन व गांव वाले नौडिहवा पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने शव को मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज मृतक के स्वजन व अन्य लोगों ने मसकनवा चौराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस के विरोध में प्रदर्शन करने लगे।
सीओ मनकापुर संजय तलवार व छपिया पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर मामले को शांत कराया। मृतक के घर वालों को सीएचसी मनकापुर ले गए। मृतक के भाई अजय ने कहा कि उसके भाई की हत्या की गई है। सीओ मनकापुर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा। सभी बिंदुओं की पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा कर कार्रवाई की जाएगी।