गरीबों के राशन में खेल हो रहा है। ताजा मामला कोटेदारों से भी धन उगाही का सामने आया है। इस पर मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यकर्ताओं के सामने जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) संजय प्रसाद से जमकर नाराजगी व्यक्त की।
सीतापुर : गरीबों के राशन में खेल हो रहा है। यह मामला अभी कुछ दिन पहले ही सुर्खियों में रहा और अब ताजा मामला कोटेदारों से भी धन उगाही का सामने आया है। इस पर मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यकर्ताओं के सामने जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) संजय प्रसाद से जमकर नाराजगी व्यक्त की। डीएसओ से नाराजगी जताने वाला उनका वीडियो भी प्रसारित हो रहा है।
इसमें डीएसओ से कह रहे हैं कि ‘हमारी मिश्रिख विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक कोटेदार से हर महीने 15-15 सौ रुपये धन उगाही हो रही है। हम इस तरह की मनमानी नहीं चलने देंगे। डीएसओ से पूछ भी रहे हैं कि यह पैसा कहां जा रहा है।’ वायरल वीडियो में जो भी कुछ दिखाई-सुनाई पड़ रहा है, वह घटना कलेक्ट्रेट में शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है।
शनिवार को राज्य सरकार के गठन के प्रथम वर्ष पूरा होने पर प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह उपलब्धियां गिनाने आए थे। उनकी पत्रकार वार्ता के बाद मिश्रिख विधायक कलेक्ट्रेट सभागार से बाहर निकल थे। तभी उन्हें डीएसओ संजय प्रसाद मिल गए। इन्हें देखते ही विधायक आगबबूला होने लगे। डीएसओ ने विधायक के किसी भी प्रश्न का जवाब नहीं दिया और मुंह छिपाकर मौके से निकल गए। मिश्रिख तहसील क्षेत्र में 208 कोटेदारों की दुकानें हैं।
नगर में कोटा क्षेत्र के मुताबिक धन उगाहीसीतापुर नगर क्षेत्र के कोटेदारों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उन लोगों को हर महीने की तीन तारीख को डीएसओ कार्यालय में बैठक के लिए बुलाया जाता है। यहां पर कोटा क्षेत्र के हिसाब से दो हजार रुपये से 1500 रुपये तक जमा कराए जाते हैं। नगर में कोटे की 45 दुकानें हैं।
वर्जन–
मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव की नाराजगी क्यों थी यह तो हमें पता नहीं है। बस वह कलेक्ट्रेट में उनसे उखड़ने लगे तो उन्होंने विधायक को कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। विधायक ने कोटेदारों से 15-15 सौ रुपये वसूली का आरोप लगाया है ऐसा कोई भी मामला हमारे संज्ञान में नहीं है।
संजय प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी
हमने कोटेदारों से धन उगाही का आरोप नहीं लगाया है यह सही बात है। अब कोटेदार डरते हैं इसलिए खुलकर अधिकारियों का विरोध लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। हम डीएसओ के विरुद्ध लिखापढ़ी करेंगे।
रामकृष्ण भार्गव, विधायक-मिश्रिख