सीतापुर में महिला की गलत आदतों से परेशान होकर पति ने उसकी हत्या कर शव के टुकड़े खेत में फेंके थे। महिला का सिर बहुत दूर फेंका था। एसपी ने वारदात का राजफाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।
सीतापुर, आखिरकार पुलिस ने रामपुर कला के चहारपुर में गन्ने के खेत में मिले महिला के क्षत-विक्षत शव की गुत्थी सुलझा ली। पहचान के साथ ही आरोपित पति को पकड़ भी लिया है। महिला की गलत आदतों से परेशान पति ने ही उसकी हत्या कर शव के टुकड़े खेत में फेंके थे। हत्या में पति का दोस्त भी शामिल था। वैसे राजफाश की इस कहानी में कई झोल भी हैं। 13 दिन पहले रामपुर कला के चहारपुर में गन्ने के खेत में एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला था। महिला का सिर गायब था। 10 घंटे से अधिक समय की तलाश के बाद उसका सिर खेत के किनारे झाड़ियों में मिला था।
राजफाश के लिए क्राइम ब्रांच, स्वाट-सर्विलांस के अलावा पुलिस की छह टीमें लगाई गई थीं। महिला की पहचान के लिए जिले की पुलिस ने लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, लखीमपुर, हरदोई व शाहजहांपुर आदि जिलों की खाक छानी। थानों में जाकर लापता महिलाओं का विवरण जुटाया। परिवारजन से भी बात की। रामपुर कला, महमूदाबाद व सिधौली के आरक्षी गांवों में महिला का फोटो वाला पोस्टर लेकर पूछताछ में जुटे। महिला की पहचान रामपुर कला के लौना गांव की ज्याेति उर्फ स्नेहा पत्नी पंकज मौर्य के रूप में हुई। पुलिस ने पति और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।