गलत आदतों में गई ज्योति की जान, पति ने साथी के साथ हत्‍याकर क‍िए थे शव के टुकड़े

सीतापुर में महिला की गलत आदतों से परेशान होकर पति ने उसकी हत्या कर शव के टुकड़े खेत में फेंके थे। मह‍िला का स‍िर बहुत दूर फेंका था। एसपी ने वारदात का राजफाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार द‍िया है।

 

सीतापुर, आखिरकार पुलिस ने रामपुर कला के चहारपुर में गन्ने के खेत में मिले महिला के क्षत-विक्षत शव की गुत्थी सुलझा ली। पहचान के साथ ही आरोपित पति को पकड़ भी लिया है। महिला की गलत आदतों से परेशान पति ने ही उसकी हत्या कर शव के टुकड़े खेत में फेंके थे। हत्या में पति का दोस्त भी शामिल था। वैसे राजफाश की इस कहानी में कई झोल भी हैं। 13 दिन पहले रामपुर कला के चहारपुर में गन्ने के खेत में एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला था। महिला का सिर गायब था। 10 घंटे से अधिक समय की तलाश के बाद उसका सिर खेत के किनारे झाड़ियों में मिला था।

राजफाश के लिए क्राइम ब्रांच, स्वाट-सर्विलांस के अलावा पुलिस की छह टीमें लगाई गई थीं। महिला की पहचान के लिए जिले की पुलिस ने लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, लखीमपुर, हरदोई व शाहजहांपुर आदि जिलों की खाक छानी। थानों में जाकर लापता महिलाओं का विवरण जुटाया। परिवारजन से भी बात की। रामपुर कला, महमूदाबाद व सिधौली के आरक्षी गांवों में महिला का फोटो वाला पोस्टर लेकर पूछताछ में जुटे। महिला की पहचान रामपुर कला के लौना गांव की ज्याेति उर्फ स्नेहा पत्नी पंकज मौर्य के रूप में हुई। पुलिस ने पति और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।

गलत आदतों में गई ज्योति उर्फ स्नेहा की जानघटना का राजफाश करते हुए एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि महिला के पति पंकज ने हत्या की बात स्वीकारी है। हत्या की वजह पत्नी स्नेहा की गलत आदतें रहीं। वह नशीली दवाओं की आदी थी। नशे की वजह से कई-कई दिन दूसरे व्यक्ति के घर जाकर रुक जाती थी। समझाने पर भी सुधार न होने पर पंकज ने अपने साथी दुर्जन व जीवन पुत्र बाबूराम मोची के साथ मिलकर स्नेहा की हत्या कर दी।

संयुक्त पुलिस टीम काे 25 हजार का पुरस्कारएसपी ने घटना का अनावरण करने वाली पुलिस की संयुक्त टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिन जाने की घोषणा की है। पुलिस टीम में स्वाट-सर्विलांस प्रभारी सतेंद्र विक्रम, आरक्षी उमेश मिश्रा, रवि वर्मा, अनुराग पांडेय, सोहन पाल, राहुल कुमार, सुमित राघव, दानवीर व महिला आरक्षी डाली रानी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *