गुजरात के खिलाफ कैसी होगी हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

पहली जीत हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस सफर में उनका सामना अब टूर्नामेंट में अजेय चल रही गुजरात टाइटंस की टीम के साथ है। इस बड़े मुकाबले से पहले टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद नजर नहीं आती।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर पहली जीत हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस सफर में उनका सामना अब टूर्नामेंट में अजेय चल रही गुजरात टाइटंस की टीम के साथ है। चेन्नई के खिलाफ टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही रंग में नजर आई थी। ऐसे में इस बड़े मुकाबले से पहले टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद नजर नहीं आती।

ओपनिंग में अभिषेक और विलियमसन

 

चेन्नई के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी से अभिषेक ने टीम के जताए भरोसे को सही साबित किया। कप्तान केन विलियमसन ने भी उनका अच्छा साथ निभाया था लेकिन अब वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। गुजरात की गेंदबाजी काफी मजबूत है ऐसे में सही शुरुआत टीम के लिए बहुत जरूरी होगा।

मिडिल आर्डर में कौन

 

राहुल त्रिपाठी बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं और इस बात का परिचय उन्होंने अपनी चेन्नई के खिलाफ खेली पारी से दिया। शानदार लय में चल रहा यह बल्लेबाज रन गति को बनाए रखना का हुनर जानता है। उनके साथ निकोलस पूरन और एडन मारक्रम हैं जो टीम के लिए बड़ी और तेज पारी खेल सकते हैं।

 

गेंदबाजी में बड़े नाम

 

इस टीम के पास वो गेंदबाज हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव रखते हैं। वाशिंग्टन सुंदर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं तो टी नटराजन और मार्को जानसेन भी गुजरात के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। उमरान मलिक की रफ्तार अच्छी है लेकिन लाइन सही करना होगा। कुल मिलाकर टीम अब बेहतर नजर आ रही है और गुजरात के खिलाफ मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है।

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

 

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्क्रम, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जनसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *