28 नवंबर को परिवार को बंधक बनाकर डकैती डालने वाले बदमाश की पुलिस से शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ हो गईइंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हें बाइक से सैफ व हलीम आते दिखे पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया,
लखनऊ ; गुडंबा में 28 नवंबर को कार एजेंसी कर्मी व उनके परिवार को मकान में बंधक बनाकर डकैती डालने वाले दो बदमाशों से शुक्रवार रात रजौली नहर के पास पुलिस मुठभेड़ हो गई बाराबंकी के घुंघटैर निवासी सैफ के दाएं पैर में गोली लगी है वहीं, इसका साथी हलीम भाग निकला पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई है।एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र दुबे के मुताबिक गुडंबा में रजौली नहर के पास शुक्रवार रात इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हें बाइक से सैफ व हलीम आते दिखे पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, मगर सैफ ने असलहे से फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सैफ के दाएं पैर में गोली लग गई पुलिस को इसके पास से घटना में इस्तेमाल बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।
मामले में चार बदमाश हो चुके हैं गिरफ्तार
28 नवंबर को सींवा गांव निवासी कार एजेंसी कर्मचारी श्रीराम रावत उर्फ सूरज के में नकाबपोश बदमाशों ने डकैती डाली थी श्रीराम व उनके परिवार को बंधक बना कर जेवर और नकदी लूट कर बदमाश भाग निकले थे पुलिस ने वारदात में शामिल पैकरामऊ निवासी चांद बाबू उर्फ चंदू, नुरुल, भाखामऊ निवासी फाजिद और अजरामऊ निवासी समीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था वहीं पुलिस इनके भागे चल रहे साथी सैफ व हलीम की तलाश में जुटी थी।