गुरुजी पास कर देना, शादी टूट जाएगी, कापी में परीक्षार्थियों की अपील देख जमकर हंसे परीक्षक

बागपत के मूल्यांकन केंद्र में एक उत्तर पुस्तिका में शादी टूटने का हवाला दे पास करने की अपील परीक्षार्थी ने की। 10वीं और 12वीं कक्षा की 31477 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ।

 

बागपत, बागपत जिले में दो केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। मंगलवार को 31477 कापियों का परीक्षकों ने मूल्यांकन किया। अब तक 110006 कापियों का मूल्यांकन हो चुका है। डीआइओएस रवींद्र सिंह ने बताया कि श्री यमुना इंटर कालेज में 318 परीक्षकों ने 11960 इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन किया है। 67 परीक्षक परीक्षक और एक प्रधान परीक्षक अनुपस्थित रहे।

उत्तर पुस्तिका में लिखी पास कराने की अपीलखेकड़ा स्थित गांधी इंटर कालेज में 726 परीक्षकों ने 19514 हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। यहां पर 114 परीक्षक और 17 प्रधान परीक्षक अनुपस्थित रहे। अब हाईस्कूल की 66078 और इंटरमीडिएट की 40458 उत्तर पुस्तिकाएं शेष रह गई हैं। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कापियों का मूल्यांकन हो रहा है। जो परीक्षक अनुपस्थित चल रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं पर किसी छात्र ने शादी टूट न जाए पास करने की अपील लिखी है। वहीं कोई बीमारी का बात कहते हुए पास करने की अपील की। किसी ने देवी देवताओं की जयकारे लगे, तो किसी ने शोरोशायरी लिख रखी थी।

 

साक्षरता परीक्षा हुई संपन्ननवभारत साक्षरता मिशन के अंतर्गत जिले में 27 केंद्रों पर 19 मार्च को साक्षरता परीक्षा हुई थी। मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) ने 198 साक्षरता परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। मूल्यांकन करके रिपोर्ट लखनऊ भेजी गई है। नोडल अधिकारी एवं बड़ौत खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बीएसए कार्यालय में नवभारत साक्षरता परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है। शासन से परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *