गुरुवार को मंहगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी आई चमक, जानें आज का रेट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 140 रुपये बढ़कर 47268 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 47128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

 

नई दिल्ली, पीटीआइ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, मजबूत अंतरराष्ट्रीय कीमती धातु की कीमतों के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 140 रुपये बढ़कर 47,268 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 47,128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। गुरुवार को सोने के साथ सात चांदी की कीमत में भी बढ़त देखने को मिली। चांदी की कीमत 290 रुपये की तेजी के साथ 61,099 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 60,809 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,807 डॉलर प्रति औं।स और चांदी सपाट होकर 22.87 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल ने कहा, “कोमेक्स में गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी के साथ 1,807 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। कमजोर डॉलर से सोने की कीमतों में तेजी आई और क्रिसमस की छुट्टी से पहले अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई।”

सोने की वायदा कीमत

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 16 रुपये की तेजी के साथ 48,215 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 16 रुपये या 0.03 फीसद की तेजी के साथ 48,215 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जिसमें 8,797 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों की ताजा पोजीशन से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.31 फीसद की तेजी के साथ 1,807.80 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी की वायदा कीमत

वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 152 रुपये की तेजी के साथ 62,340 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, क्योंकि प्रतिभागियों ने मजबूत हाजिर मांग पर अपना दांव बढ़ाया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च डिलीवरी का अनुबंध 152 रुपये या 0.24 फीसद की तेजी के साथ 62,340 रुपये प्रति किलोग्राम पर 10,819 लॉट में रहा। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण सकारात्मक घरेलू रुख के बीच प्रतिभागियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 22.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *