गोरखपुर पुल‍िस की बड़ी कार्रवाई, तीन पूर्व व‍िधायकों समेत सात बदमाश माफिया घोषित

गोरखपुर जोन की पुल‍िस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोन के दो व‍िधायकों व एक एमएलसी समेत सात बदमाशों को माफ‍िया घोष‍ित क‍िया है। बिहार के पूर्व व‍िधायक गोरखपुर के रहने वाले कुख्‍यात राजन त‍िवारी पर भी पुल‍िस ने श‍िकंजा कसा है।

 

गोरखपुर,  गोरखपुर जोन के माफिया की सूची में दो पूर्व विधायक, एक पूर्व एमएलसी समेत सात बदमाशों का नाम शामिल है। पुलिस मुख्यालय ने इस सूची पर मुहर लगा दी है। सूची में सबसे ज्यादा चार नाम गोरखपुर जिले के रहने वाले बदमाशों का है। पुलिस व प्रशासन की टीम चिन्हित लोगों की निगरानी करने के साथ ही अपराध से अर्जित की गई संपत्ति की विवरण जुटा रही है।

सीएम के न‍िर्देश पर तैयार हुई सूची

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला, जोन व प्रदेश स्तर पर माफिया की सूची तैयार की जा रही है। गोरखपुर जोन में भी एडीजी अखिल कुमार के आदेश पर पुलिस ने अपराध में सक्रियता के आधार पर सूची माफिया की सूची तैयार की है। इस सूची में गोरखपुर के गीडा निवासी व पूर्व ब्लाक प्रमुख व विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी रहे सुधीर कुमार सिंह, गोरखनाथ निवासी विनोद कुमार उपाध्याय, गुलरिहा निवासी राकेश यादव, गगहा निवासी बिहार के पूर्व विधायक राजन तिवारी, देवरिया के रहने वाले पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी, बलरापुर के रहने वाले पूर्व सांसद/विधायक रिजवान जहीर का नाम शामिल किया गया है।

थानों में हुई दुराचारी सभा : गोरखपुर के सभी थानों पर दुराचारी सभा आयोज‍ित की गई। जिसमें क्षेत्र में रहने वाले 25 प्रतिशत हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर थानेदार, हल्का दारोगा व बीट पुलिस अधिकारी ने उनसे पूछताछ की। चार सभा लगातार न आने वाले हिस्ट्रीशीटरों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए पुलिस उनके जमानतदार को बुलाकर सभा करेगी। सक्रिय लोगों को गैंगस्टर की कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त कराई जाएगी।

 

हर सप्‍ताह होगी यह सभा : एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि दुराचारी सभा में हल्का दरोगाओं और सिपाहियों ने हिस्ट्रीशीटरों से पूछताछ की। थाना क्षेत्र में रहने वाले कुल हिस्ट्रीशीटरों में 25 प्रतिशत को बुलाया गया था। सभी का विवरण थाने के कंप्यूटर में फीड कराया गया। मुकदमों की पैरवी रजिस्टर, काज लिस्ट को भी अपडेट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *