विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को सहेजने के लिए गोरखपुर जिले के बड़हलगंज में अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच साल बीतने के बाद भी मुख्यमंत्री के मुंह से बिजली संयंत्र लगाने की बात किसी ने नहीं सुना होगा।
गोरखपुर । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नेपाल से आने वाली नदियों पर विद्युत संयंत्र स्थापित किया जाएगा। जिससे बिजली, सिंचाई के साथ ही बाढ़ की समस्या का भी स्थाई समाधान हो जाएगा। इसके अलावा बुंदेलखंड क्षेत्र की नदियों व तालाबों के भी सिल्ट को निकालकर बाढ़मुक्ति व सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी। पूरे प्रदेश को बाढ़मुक्त, बिजलीयुक्त व सिंचाई सुविधा दिलाना सरकार की प्राथमिकता होगी।
सपा की सरकार में तीन सौ यूनिट बिजली दी जाएगी फ्री
अखिलेश यादव रविवार को गोरखपुर जिले के बड़हलगंज के नेशनल इंटर कालेज के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच साल बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री के मुंह से बिजली संयंत्र लगाने की बात किसी ने नहीं सुना होगा। जो भी नए बिजली संयंत्र लगे थे, वे समाजवादी पार्टी के सरकार में लगे थे। उसी के बल पर पूरे प्रदेश में बिजली की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में तीन सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार में गौसेवा के नाम पर जितनी बड़ी लूट हुई है, उतनी लूट आज तक कभी नहीं नहीं हुई। भूसे के रूपए को लूटकर लोग मालामाल हो रहे हैं दूसरी ओर पशु भूसे के बिना मर रहे हैं।
जो खुद लैपटाप चलाना नहीं जानता, वह क्या लैपटाप बांटेगा ?
उन्होंने युवाओं को ललकारते हुए कहा कि प्रदेश में 11 लाख पद खाली हैं। एक को सरकार ने इन पदों को भरा नहीं, दूसरे जिन पदों को भरा गया। उसमें भी एक वर्ग विशेष के लोगों को जगह दी गई। स्मार्टफोन व लैपटाप वितरण पर प्रहार करते हुए कहा कि जो खुद लैपटाप चलाना नहीं जानता है, वह क्या लैपटाप बांटेगा? कहा कि मिसाइल बनाने का वायदा कर आई भाजपा सरकार माचिस की तीली भी नहीं बना सकी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव अब तक हुए चुनावों से इस मामले में अलग है कि इसका सबसे बड़ा मुद्दा लोकतंत्र व संविधान की रक्षा है। भाजपा सरकार ने इसको भी कैद करने का काम किया है। उन्होंने पुरानी पेंशन को बहाल करने, अनुदेशक व ग्राम रोजगार सेवकों सहित सभी संविदाकर्मियों को नियमित करने, बीपीएडधारकों को नौकरी देने के वायदों को दोहराया। चिल्लूपार के विधायक व प्रत्याशी विनयशंकर तिवारी की मांग पर बैरिया-सरया बांध को बनवाने व खड़ेसरी-कोलखास बंधे की मरम्मत कराकर चिल्लूपार को बाढ़मुक्त करने का वायदा भी किया।
विधायक व प्रत्याशी विनयशंकर तिवारी ने कहा कि जब महर्षि संदीपनी के आश्रम में भगवान परशुराम व भगवान कृष्ण की मुलाकात हुई तो परशुराम ने उन्हें चक्र सुदर्शन दिया और कहा कि इससे पृथ्वी की रक्षा करें। आज ब्राह्मण समाज भी वोट रूपी सुदर्शन चक्र आपको दे रहा है। जिससे प्रदेश अहंकारी व तानाशाही शासन से रक्षा करें। सभा को बांसगांव के सपा प्रत्याशी संजय कुमार, खजनी की सपा प्रत्याशी रूपावती बेलदार, शिक्षक नेता प्रवीण तिवारी, जिपंस जितेंद्र यादव आदि ने भी संबोधित किया। इससे पहले पूर्व सभापति गणेशशंकर पांडेय, पूर्व सांसद भीष्मशंकर उर्फ कुशल तिवारी व सपा प्रत्याशी विनयशंकर तिवारी ने उन्हें परशुराम की प्रतिमा भेंट किया। जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय कुमार यादव, विधानसभा अध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व चेयरमैन गिरधारीलाल स्वर्णकार, शशिकांत दुबे, ओमप्रकाश शुक्ल, डा. मोहसिन खान आदि उपस्थित रहे।