भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने सौंपा विज्ञापन कब्जा मुक्त ना होने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी।
आवाज –ए–लखनऊ संवाददाता महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव, आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम न्यायिक को शिकायती पत्र देकर संविधान निर्माता बौधसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जमीन को अवैध कब्जे दारों से मुक्त कराने की मांग ।
हसनगंज तहसील के कुलहाअटोरा गांव में 40 वर्षों से संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के नाम से जमीन सुरक्षित दर्ज है जिस पर गांव के ही कई लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है कब्जा मुक्त कराने के लिए आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के जिला महासचिव यतेंद्र चौधरी , अपने कार्यकर्ताओं के साथ आशीष गौतम, मुकेश खान ,राम किशन रावत , इसरार खान आदि समस्त ग्रामीणों के साथ पहुंचकर न्यायिक एसडीएम रामदेव निषाद को ज्ञापन देकर 5 दिन में कब्जा की गई जमीन छुड़वाने की मांग की बताते चलें कि अगर जमीन नहीं छुडाई गई तो आंदोलन करने की चेतावनी दी न्यायिक एसडीएम रामदेव निषाद ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए ज्ञापन दिया है जल्द ही चिन्हअंकन कराकर कब्जा मुक्त कराई जाएगी।