ग्रेटर नोएडा में लूट का अजब मामला सामने आया है। युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। जब बदमाश युवक से कार छीन रहे थे तब उनसने कार की चाबी नाले में फेंक दी। इस वजह से बदमाश कार लूटने में विफल रहे।
ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा बीटा-2 थाना क्षेत्र के ऐच्छर में एक युवक से कार लूटने की कोशिश की गई। युवक ने होशियारी दिखाते हुए बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। मिली जानकारी के अनुसार कुछ बदमाश युवक से कार लूटने लगे। इस दौरान होशियारी दिखाते हुए युवक ने कार की चाभी पास में स्थित नाले में फेंक दी। इस वजह से बदमाश कार लूटने में असफल हुए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपित ने 25 जनवरी को अपने एक साथी के साथ बाइक से एक कार का पीछा किया। गाड़ी को रूकवाकर पीड़ित के साथ बदमाशों ने मारपीट कर उसके जेब से करीब 10 हजार रूपये लूट लिए। जब बदमाश कार को भी लूटना चाहे तो पीड़ित ने गाड़ी की चाबी को सड़क के किनारे नाले में फेंक दिया। इस कारण वह कार नहीं लूट पाये।
लूट की को अंजाम देते समय आरोपितों का एक मोबाइल फोन घटनास्थल पर ही छूट गया जिसे लेने के लिये वे फिर से घटनास्थल पर आये थे। पीड़ित युवक ने लूट की सूचना थाना बीटा-2 पुलिस को दी गयी थी जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए घटनास्थल पर मोबाइल फोन लेने आये एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। शेष दो अभियुक्त मोटर साइकिल से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। फरार हुए बदमाशों की पहचान अमन निवासी राजपुर कलां थाना दनकौर और सागर भाटी निवासी मायचा थाना दादरी के रूप में की गई है। फरार हुए दोनों अभियुक्तों की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित का नाम सचिन भाटी है जो कि राजपुर कला थाना दनकौर का रहने वाला है। आरोपित के पास से युवक से लूटा गया सामान भी बरामद किया है।
वहीं, सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में लिफ्ट लेकर कार में बैठे बदमाशों ने गन पॉइंट पर चालक को बंधक बनाकर स्विफ्ट डिजायर कार लूट ली। पीड़ित ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी। जीपीएस लगा होने की वजह से पुलिस के पीछा करने पर कार को लावारिश हालत में छोड़कर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है।