ग्लासगो में पीएम मोदी की कई राष्‍ट्राध्‍यक्षों से मुलाकात, नेपाली समकक्ष के साथ कई मुद्दों पर अहम चर्चा,

पीएम नरेंद्र मोदी व नेपाल में उनके समकक्ष देउबा की मुलाकात ग्लासगो में चल रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान छोटे द्वीपीय राष्ट्रों के विकासशील बुनियादी ढांचे के लिए इनिशिएटिव फार द रेजिलिएंट आइलैंड स्टेट्स (आइआरआइएस) की शुरुआत के बाद हुई।

 

ग्लासगो, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ग्लासगो में अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों, जलवायु परिवर्तन व कोविड-19 जैसे मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी व देउबा की मुलाकात ग्लासगो में चल रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान छोटे द्वीपीय राष्ट्रों के विकासशील बुनियादी ढांचे के लिए इनिशिएटिव फार द रेजिलिएंट आइलैंड स्टेट्स (आइआरआइएस) की शुरुआत के बाद हुई।

पीएम मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष देउबा से मुलाकात की

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘पीएम मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष देउबा से मुलाकात की। जुलाई में देउबा के प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी। दोनों नेताओं ने जलवायु, कोविड-19 व महामारी के बाद स्थिति को समान्य करने के लिए साथ मिलकर काम करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की।’ आठ मई, 2020 को जब भारत ने रणनीतिक रूप से अहम लिपुलेख दर्रा व धारचूला को जोड़ने वाली सड़क का लोकार्पण किया था, तब नेपाल के साथ रिश्तों में तल्खी आ गई थी।

पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की से मुलाकात की

उस समय केपी शर्मा ओली नेपाल के प्रधानमंत्री थे। इसके अलावा पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। बागची ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘काप-26 से इतर पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों तथा क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने महामारी के दौरान कोविड वैक्सीन की परस्पर मान्यता के लिए जेलेंस्की को धन्यवाद भी दिया।।’

मोदी के यूरोप दौरे का आज आखिरी दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूरोप दौरे का आज आखिरी दिन है। आझ पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्काटलैंड में चल रहे COP26 शिखर सम्मेलन के दूसरे और आखिरी दिन भारत की ओर से जलवायु कार्रवाई की एजेंडे पर औपचारिक रिपोर्ट पेश करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्काटलैंड के ग्लासगो में यूक्रेन, नेपाल, इजरायल, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, मलावी के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से भी मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *