हरदोई में जंगल से भटककर पहुंचा तेंदुआ रविवार दोपहर को सांडी पावर हाउस के निकट एक घर में घुस गया। परिवार के लोग जब तक कुछ समझ और संभल पाते कि तेंदुआ ने एक व्यक्ति पर हमला बोल दिया। हमले में सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
हरदोई । जंगल से भटककर पहुंचा तेंदुआ रविवार दोपहर को सांडी पावर हाउस के निकट एक घर में घुस गया। परिवार के लोग जब तक कुछ समझ और संभल पाते कि तेंदुआ ने एक व्यक्ति पर हमला बोल दिया। हमले में सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के सदस्यों ने किसी तरह से उन्हें बचाया और शोर मचाने लगे। इस पर तेंदुआ कमरे से निकलकर उनकी छत पर बैठ गया। परिवार के लोगों ने खुद को कमरे को बंद कर सुरक्षित कर लिया है। वन विभाग और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है।
आसपास के जिले से भटककर यहां आए जंगली जानवर के पग चिह्न कई दिनों से खेतों में देखे जा रहे थे, लेकिन पग चिह्नों से स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि कौन सा जानवर है। रविवार दोपहर को अचानक तेंदुआ के सांडी पावर हाउस के निकट देखे जाने से लोगों में दशहत फैल गई। जब तक लोग खुद को सुरक्षित कर पाते कि तेंदुआ पावर हाउस के करीब बने एक घर में घुस गया। तेंदुआ को देखकर परिवार के लोगों ने शोर तो मचाया, लेकिन तेंदुआ ने एक व्यक्ति पर हमला बोल दिया।
परिवार के लोगों ने किसी तरह से सुनील कुमार को तेंदुआ के हमले से बचाया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिवार के लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और लाठी-डंडा लेकर शोर मचाते रहे, इस पर तेंदुआ ने उनकी छत पर ही डेरा जमा लिया। वन विभाग और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। हरपालपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय वनाधिकारी हनुमान प्रसाद का कहना है कि मौके स्थिति अनुसार बचाव कार्य कराया जा रहा है। तेंदुआ किसी कमरे आदि में बंद हो जाता है तो, लखनऊ से वन्य जंतु प्रभाग से टीम को बुलाया जाएगा। सुनसान इलाका हुआ तो तेंदुआ को खदेड़ने का काम किया जाएगा, ताकि आमजन को तेंदुआ के हमले की आशंका से सुरक्षित किया जा सके। टीम मौके पर जुटी हुई है।