घूसखोरी में रंगेहाथ पकड़ी गई क्लर्क तो सामने आई हकीकत

एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार दोपहर नगर निगम जोन छह कार्यालय ठाकुरगंज में तैनात द्वितीय श्रेणी की लिपिक नीलम साहू को मंगलवार दोपहर रंगे हाथ 25 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। नीलम साहू को टीम ने वजीरगंज थाने में दाखिल कराया है। यह भी सामने आया है कि राजस्व विभाग पहले और पुलिस विभाग के कर्मचारी दूसरे नंबर पर हैं।

 

लखनऊ । एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार दोपहर नगर निगम जोन छह कार्यालय ठाकुरगंज में तैनात द्वितीय श्रेणी की लिपिक नीलम साहू को मंगलवार दोपहर रंगे हाथ 25 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। नीलम साहू को टीम ने वजीरगंज थाने में दाखिल कराया है। यह भी सामने आया है कि राजस्व विभाग पहले और पुलिस विभाग के कर्मचारी दूसरे नंबर पर हैं। एंटी करप्शन लखनऊ सेक्टर की डिप्टी एसपी अर्चना सिंह ने बताया कि नीलम साहू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना से संबंधित सारी जानकारी उनके विभाग के अफसरों को भी दे दी गई है।

डीसीपी पश्चिम राहुल राज के मुताबिक ठाकुरगंज में रहने वाली शिल्पी गुप्ता से पैतृक मकान की वरासत के नाम पर नीलम साहू रुपयों की मांग कर रही थीं। शिप्पी के मुताबिक उनसे 25 हजार रुपये की मांग की थी। शिल्पी के द्वारा रुपये न देने के कारण कई माह से उन्हें दौड़ा रही थी। इससे त्रस्त होकर शिल्पी ने एंटी करप्शन विभाग को सूचना दी। इसके बाद ट्रैप टीम गठित की गई। शिल्पी को 25 हजार दिए गए। मंगलवार दोपहर शिल्पी रुपये लेकर जोन छह में लिपिक नीलम साहू के पास पहुंची। उन्हें रुपये दे दिए। इस बीच पीछे से एंटी करप्शन की टीम ने नीलम साहू को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद रुपयों की वीडियोग्राफी कराई गई। पीड़िता के बयान भी दर्ज किए गए।

राजस्व विभाग पहले और पुलिस विभाग दूसरे नंबर पर

जनवरी 2023 से अब तक एंटी करप्शन और विजिलेंस ने सरकारी विभाग में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों समेत 28 घूसखोरों को पकड़ा। इसमें 10 राजस्व विभाग के और छह पुलिस विभाग के थे। जानकारी के मुताबिक, घूसखोरी में राजस्व विभाग पहले और पुलिस विभाग के कर्मचारी दूसरे नंबर पर हैं। इसके पूर्व 18 सितंबर को विजिलेंस की टीम ने सदर तहसील के लेखपाल को 10 हजार रुपये की घूस लेते पकड़ा गया था।

14 जून को बक्शी का तालाब थाने में तैनात दारोगा प्रदीप कुमार पांडेय को एंटी करप्शन की टीम ने 13 हजार रुपये घूस लेते हुए थाना परिसर से रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। चार नवंबर को बंथरा थाने की हरौनी चौकी प्रभारी राहुल त्रिपाठी को 10 हजार रुपये घूस लेते एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया था। 17 नवंबर को एंटी करप्शन की टीम ने ऐशबाग जल संस्थान रोड पर नगर निगम जोन दो कार्यालय से राजस्व निरीक्षक सुबोध वर्मा को 12 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा था। अब नगर निगम जोन छह से लिपिक नीलम को 25 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *