ट्रैफिक जाम खत्म करने के लिए बुधवार से फिर कार्रवाई शुरू हुई है। जेसीपी पीयूष मोर्डिया, डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक व अन्य अधिकारी यहां निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान सड़क पर बेतरतीब खड़ी चार रोडवेज बसों के चालकों को हिरासत में लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया। जेसीपी ने कहा कि ट्रैफिक जाम का जो भी कारण बनेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ । चारबाग में नासूर बन चुके ट्रैफिक जाम को लेकर अमर उजाला ने बुधवार के अंक प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद यहां जेसीपी व डीसीपी मध्य हालात का जायजा लेने पहुंचे। करीब दो घंटे तक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि अतिक्रमण व सड़कों के बीच में खड़े वाहन की जाम का मुख्य कारण हैं। अधिकारियों ने दुकानदारों, ठेले खोमचे वालों को सख्त हिदायत देते हुए तय स्थान पर ही दुकान लगाने के लिए कहा। इसके साथ ही वाहनों को भी तय सीमा में खड़ा कराया। अभियान के दौरान चार रोडवेज बसें सड़क पर बेतरतीब खड़ी मिलने पर नाका पुलिस को इनके चालकों पर कार्रवाई के निर्देश देने के साथ ही परिवहन विभाग को सड़क पर बसें न खड़ी करने से रोक लगाने के लिए कहा। इसके साथ ही ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे वेंडर्स को कहीं और शिफ्ट करने के लिए नगर निगम से कहा है। जेसीपी ने बताया कि बृहस्पतिवार से ट्रैफिक में बाधा बनने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चौराहों पर तैनात होंगे पुलिस कर्मी
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि बृहस्पतिवार से चारबाग के चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात की जाएगी। इन पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी होगी कि ये वाहनों को तय स्थान पर खड़े कराएं और दुकाने वेंडिंग जोन में ही लगें, यह भी सुनिश्चित कराएंगे।
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालक खुद भरेंगे जुर्माना
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने कहा है कि ट्रैफिक जाम का कारण बनने वाली बस के चालक पर कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं यदि बस का चालान होता है तो इसकी भरपाई चालक को ही करनी होगी। उन्होंने बताया कि इस बारे में चार-पांच दिन पहले ही नोटिस दिया जा चुका है। इसके बाद भी कानपुर की ओर से आने वाली बसों के चालक सड़क पर बस खड़ी कर देते हैं। इन्हें भी चेताया जा रहा है।
अधिकारियों के जाते ही फिर लगा जाम
पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को करीब दो घंटे तक चारबाग इलाके का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराईं, लेकिन उनके जाते ही यहां फिर मनमानी शुरू हो गई। ई-रिक्शा व ऑटो चालकों के जमावड़े से सड़क पर जाम लग गया।