चीन में जन्म दर काफी कम हो गया है जिसे देखकर चीनी अधिकारी काफी परेशान हैं। उनका मानना है कि देश में जन्म दर को बढ़ाना बेहद आवश्यक है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके लिए देश में परिवार केंद्रित नीतियां बनाना बहुत जरूरी है।
चीन, रायटर्स। एक चीनी परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने कहा कि चीन में लोगों को परिवार बढ़ाने और जन्म दर को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, क्योंकि देश की गिरती जनसंख्या दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बन सकती है। चीन की आबादी पिछले साल 850,000 तक गिर गई। विशेषज्ञों का कहना है कि जन्म दर को बढ़ावा देने के लिए परिवार केंद्रित नीतियां बनाई जानी चाहिए।
एक बच्चे की नीति लागू करने के कारण जनसंख्या पर पड़ा असरसरकार ने 1980 और 2015 के बीच देश के अधिकांश हिस्सों में परिवारों पर एक-बच्चे की नीति को लागू किया था, लेकिन अब अधिकारी जन्म दर को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए अधिकारी लोगों को अधिक सहायक उपायों का लालच दे रहे हैं। एक सर्वेक्षण के मुताबिक, 2010 की आबादी मे 0.48 प्रतिशत की कमी आई और 2020 में औसत चीनी परिवार 2.62 लोगों तक सीमित रह गया। वहीं, 2021 के एक सर्वेक्षण में पाया गया कि 1990 के दशक में पैदा हुई महिलाओं के अनुसार इस समय बच्चों की संख्या 1.54 होनी चाहिए लेकिन 2000 के दशक में जन्म लेने वालों बच्चों की संख्या मात्र 1.19 थी।
प्रजनन की औसत उम्र 27.2 साल हुई
जिन महिलाओं के कभी बच्चे नहीं थे, उनका प्रतिशत 2015 में 6.1% था जो कि 2020 में बढ़कर लगभग 10% हो गया। वांग ने कहा, “चीन में, मातृत्व सुरक्षा का स्तर अभी भी बहुत कम है। ऐसे में शादी, बच्चे और प्रजनन स्तर को बढ़ावा देना बेहद मुश्किल होगा। खबरों के मुताबिक, 1980 में एक महिला की शादी की औसत उम्र 22 साल थी जो 2020 में बढ़कर 26.3 हो गई है। वहीं, पहले बच्चे को जन्म देने की उम्र 27.2 साल हो गई है।