‘चीन से आ रहे धमकी भरे कॉल’, फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट से पानी छोड़ने को लेकर बोला जापान

जापान द्वारा प्रशांत महासागर में फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट से पानी छोड़ने पर चीन और उसमें तल्खी बढ़ गई है। जापान सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि पानी छोड़ने के बाद से चीन से धमकी भरे कई फोन कॉल आ रहे हैं। जापान ने कहा कि यह बेहद अफसोसजनक है कि चीन ऐसा व्यवहार कर रहा है।

 

टोक्यो, रायटर्स। चीन और जापान में एक बार फिर तल्खी बढ़ती दिख रही है। इस बार ये कड़वाहट जापान द्वारा प्रशांत महासागर में फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट से पानी छोड़ने पर बढ़ी है। जापान सरकार के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि चीन का ये रवैया काफी गलत है।

चीन कर रहा धमकी भरे कॉल

जापान ने कहा कि पानी छोड़ने के बाद से चीन धमकी भरे कई फोन कॉल कर चुका है। जापान ने कहा कि यह बेहद अफसोसजनक है कि चीन ऐसा व्यवहार कर रहा है।

मुख्य कैबिनेट सचिव का बयान

फुकुशिमा परमाणु ऊर्जा संयंत्र से प्रशांत क्षेत्र में उपचारित रेडियोधर्मी युक्त पानी छोड़ने के संबंध में चीन से उत्पीड़न के कई मामले सामने आए हैं। मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाज़ू मात्सुनो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, चीन से आने वाले उत्पीड़न भरे फोन कॉल बेहद खेदजनक हैं और हम चिंतित हैं।

जापान ने गुरुवार को छोड़ा पानी

जापान ने गुरुवार को पानी छोड़ना शुरू कर दिया, जो कि फुकुशिमा संयंत्र को बंद करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जापान को 2011 में एक शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की चपेट में आने के बाद ट्रिपल मेल्टडाउन का सामना करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *