बट का मानना है कि चेतन शर्मा द्वारा दिए गए बयान की कोई आवश्यकता नहीं थी और उन्हें से गैर जरूरी बयान नहीं देने चाहिए थे। उनके मुताबिक भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेल रही है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने विराट कोहली को लेकर जो बयान दिया उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व ओपनर बल्लेबाज सलमान बट ने उनकी जमकर आलोचना की। बट का मानना है कि चेतन शर्मा द्वारा दिए गए बयान की कोई आवश्यकता नहीं थी और उन्हें ये गैर जरूरी बयान नहीं देने चाहिए थे। उनके मुताबिक भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस वक्त चेतन शर्मा को ऐसे बयान देने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं थी।
दरअसल जिन दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की गई उस दिन चेतन शर्मा ने विराट कोहली के पहले के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि जब कोहली ने हमें टी20 टीम की कप्तानी को छोड़ने के फैसले के बारे में बताया था तब हमने उन्हें ऐसा करने से रोका था और कहा था कि इससे टी20 वर्ल्ड कप पर असर होगा। वहीं दूसरी तरफ चेतन के बयान से काफी पहले विराट कोहली ने कहा था कि मुझे टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए किसी ने नहीं कहा था बल्कि मेरे फैसले का स्वागत किया गया था।
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इस तरह का बयान दोबारा सामने नहीं आना चाहिए था। इस विवादित विषय को दोबारा से छेड़ने की जरूरत नहीं थी क्योंकि भारतीय टीम इस वक्त विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेल रही है। उन्होंने पहला मैच जीता है और अब टेस्ट सीरीज जीतने की कगार पर हैं। उन्होंने चेतन शर्मा के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जिसके बारे में आपने बयान दिया है वो अभी भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान है और जिसके बयान का हवाला आपने दिया है वो इस वक्त कोरोना से जूझ रहे हैं। इन हालातों में ऐसी बेकार की बातें नहीं की जानी चाहिए थी।