चौक के प्राचीन आनंदी माता मंदिर से मुकुट और जेवर चोरी

लखनऊ में चौक स्‍थ‍ित प्राचीन आनंदी माता मंदिर का ताला तोड़कर सोमवार देर रात चोरों ने चांदी का मुकुट सोने के जेवर और दानपात्र के रुपये पार कर द‍िए। घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस पर गश्त न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

 

लखनऊ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । चौक में खुनखुनजी रोड स्थित प्राचीन आनंदी माता मंदिर का ताला तोड़कर सोमवार देर रात घुसे चोर चांदी का मुकुट, सोने के जेवर और दान पात्र के रुपये पार कर ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस पर क्षेत्र में गश्त न करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना का खुलासा न होने तक व्यापारी धरने पर बैठ गए। वहीं चोरी करने वाला संद‍िग्‍ध युवक सीसी कैमरे में कैद हुआ है, ज‍िसकी तलाश की जा रही है।

पूर्व ड‍िप्‍टी सीएम भी पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया पर व्यापारी नहीं माने। बवाल की सूचना पर पूर्व डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा और विधायक आशुतोष टंडन मौके पर पहुंचे। मंदिर के पुजारी शिव कुमार अवस्थी के मुताबिक मंगलवार सुबह वह मंदिर के पट खोलने के लिए पहुंचे तो ताला टूटा पड़ा था। पास ही ईंट पड़ी थी। अंदर पहुंचे तो माताजी का चांदी का मुकुट, सोने की नथ और अन्य सामान गायब था। दानपात्र टूटा पड़ा था। सारा सामान अस्त-व्यवस्त था।

jagran

पुल‍िस पर गस्‍त न करने का आरोपघटना की जानकारी मंदिर समिति के पदाधिकारी उत्कर्ष अग्रवाल को दी। उन्होंने पुलिस को फोन कर बताया। कुछ ही देर में पुलिस और पार्षद अन्नू मिश्रा, व्यापारी डा. राजपाल वर्मा, अनुराग रस्तोगी व बड़ी संख्या में अन्य लोग पहुंचे। घटना से आक्रोशित व्यपारियों ने पुलिस पर क्षेत्र में गस्त न करने का आरोप लगाया। अन्नू मिश्रा ने बताया कि मंदिर के आस पास शाम से ही स्मैकियों और अराजकतत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस उन्हें हटाती तक नहीं है।

धरने पर बैठे व्‍यापारी इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा व पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया पर वह नहीं माने। व्यापारी घटना का राजफाश न होने तक धरने पर बैठ गए। बवाल की सूचना पर पूर्व डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा, विधायक आशुतोष टंडन पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित व्यापारियों को समझाकर शांत कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मंदिर और मार्ग पर लगे सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया जाएगा।

संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज आया सामनेआनंदी माता मंदिर में चोरी करने वाला संद‍िग्‍ध युवक सीसी कैमरे में कैद हुआ है। सफेद शर्ट और नीली पैंट पहने हुए युवक ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम द‍िया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की उम्र 30-32 साल की बताई जा रही। पुलिस इस युवक की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *