चौराहे पर बर्थडे माना रहे युवक सड़क पर फेंक रहे थे केक, इंस्पेक्टर ने सिखाया सबक-वीडियो वायरल

लखनऊ के 1090 चौराहे पर हुड़दंग करते हुए कुछ युवक मना रहे थे साथी का बर्थडे। सड़क पर फैला पड़ा केक देखकर इंस्पेक्टर ने युवकों को डपटा और सड़क की सफाई भी कराई। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

 

लखनऊ,  1090 चौराहे पर हुड़दंग करते हुए कुछ युवकों को अपने साथी का बर्थडे मनाना शुक्रवार रात महंगा पड़ गया। युवक दौड़-दौड़कर एक दूसरे पर फेंकते हुए केक लगा रहे थे। इस बीच गौतमपल्ली इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी और पुलिस कर्मी गश्त करते पहुंचे तो उन्हें डपटा और सड़क पर फैली गंदगी साफ कराई। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब आठ से 10 युवक 1090 चौराहे पर अपने साथी का जन्मदिन मना रहे थे। युवकों ने पहले केक काटा, गुब्बारे फोड़े और फोम स्प्रे चलाया। इसके बाद केक अपने साथियों के चेहरे पर लगाने लगे। एक दूसरे को फेंककर मार रहे थे। इस बीच पुलिस की जीप पहुंची तो वह ठिठके। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली पुलिस जीप से उतरे।

इंस्पेक्टर ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

उन्होंने उन्हें बुलाया और डपटा कि इस तरह से जन्मदिन मनाना क्या अच्छा लगता है आपको। आप जिम्मेदार युवक हैं यह अभद्रता आप पर शोभा नहीं देते अच्छे घर के लगते हो। सड़क पर फैले केके और डिब्बों से कोई भी वाहन चालक स्लिप होकर गिर सकता है।

युवकों से साफ कराई गंदगीइसके बाद इंस्पेक्टर ने उनसे सड़क पर फैली गंदगी साफ करने को कहा। युवकों ने सड़क पर फैली गंदगी साफ की। उसे कुछ दूर पर रखे डस्टबिन में डाली। इसके बाद वह चले गए। इस दौरान वहां पर खड़े एक राहगीर ने युवकों द्वारा गंदगी साफ करने का वीडियो बना लिया।

इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया वीडियोइसके बाद उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि उनका मकसद केवल युवकों को समझाना था। सड़क पर इस तरह की गंदगी ठीक नहीं। युवक दौड़ रहे थे। उनकी जान का भी खतरा था। किसी भी वाहन से टकरा सकते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *