जज के मकान में नौकर की धारदार हथियार से हत्या, खून से लथपथ मिला शव

लखनऊ के चिनहट इलाके में एक जज के घर में नौकरी का शव बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक नौकर की धारदार हथियार से हत्या की गई है। मृतक की पत्नी ने अपने देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

 

लखनऊ,  चिनहट इलाके में रविवार दयाल रेजीडेंसी के पास एक जज के मकान में 32 वर्षीय केयर टेकर मोहित साहू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घर के अंदर खून से लथपथ हालत में मोहित का शव पड़ा मिला। मोहित की पत्नी ने विवाद के चलते अपने देवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस हत्यारोपित की तलाश में दबिश दे रही है।

 

मोहित साहू मूल रूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। वह यहां चिनहट इलाके में ही बाइक मैकेनिक का काम करता था। दयाल रेजीडेंसी के पास एक जज के मकान में पत्नी चंद्राणी और तीन बच्चों के साथ रहता था। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्यामणि त्रिपाठी के मुताबिक चंद्राणी ने बताया कि सुबह वह ऊपर के तल पर काम कर रही थी। इस बीच देवर भूपेंद्र पहुंचा उसने पति से गाली-गलौज शुरू कर दी और देवर ने पति पर चाकू से हमला कर दिया।

आरोप है कि भाई की हत्या के बाद देवर भाग निकला। शोर सुनकर वह नीचे पहुंची तो पति खून से लथपथ पड़े थे। पति को अस्पताल लेकर पहुंची तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर चिनहट पुलिस पहुंची मौके निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि चंद्राणी के आरोप हर उसके देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसने बताया कि देवर से विवाद चल रहा था। हत्यारोपित भूपेंद्र की तलाश में दबिश दी जा रही है। इसके अलावा हत्याकांड की प्रेम प्रसंग, लेन-देन के विवाद समेत कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। भूपेंद्र एक जज के मकान में बतौर केयर टेकर रहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *