जनपद एटा में एक दिन के लिए डीएम बनी शिवांगी कुंमारी के आदेश में दशकों से कब्रिस्तान की भूमि से भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्ति कराई गई है

आपको बता दे कि कहने वालो का कहना है कि यह कब्रिस्तान चालीस/पचास वर्ष पुर्व तक शमशान था लेकिन सरकारो के रवैये ने इस भुमि को बदल दिया। और आज यह अभिलेखो मे कब्रिस्तान दर्ज है, जब कि आज जब इस भुमि पर जे सी बी का तान्डव हुआ तो जमी के अन्दर से मरे हुये इन्सानो की राख बाहर आ आकर जवाब दे रही थी कि हम इन्सानो को यहा जलाया गया है ना कि दफ़नाया गया है,जिसको लेकर एक दिन के लिए जिला कलेक्टर शिवागी के निर्देश पर सदर एस डीएम अबुल कलाम के साथ नायब तहसीलदार रविन्द्र प्रताप सिंह, लेखपाल अवनेद्र सिंह, लेखपाल नेम सिंह राजपूत एवम नगर पालिका ई ओ दीप वार्ष्णेय,भारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर मुक्ति क्रयहे है
एटा से चन्द्र भान सिह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *