आवारा पशु किसानों की फसल बर्बाद करने में लगे हुए है। जिससे किसान परेशान हो चले है।सूवे के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी पशु सुरक्षा को लेकर करोङो रुपये की लागत से अनेको गोशाला बनवाई गई है। जिससे किसानों के सामने आ रही आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिल सके।लेकिन देखा जाए तो गोशाला बनवाने से कोई फायदा होते दिखाई नही दे रहा है।क्योकि दर्जनों आवारा पशुओं की टोली क्षेत्र के किसानों की फसल बर्बाद करने में लगी हुई है।मौजूदा हाल में खेतों में गेहूं की फसल किसानों द्वारा रोपी गई है।जिसे आवारा पशु बर्बाद करने में लगे हुए है।ठिठुरन भरी सर्दी में किसान रात रात भर खेतो पर रहकर फसल को बचाने में लगे हुए है। लेकिन मौका मिलते ही दर्जनों आवारा पशु खेतो में घुस जाते है।और फसल को नष्ट कर देते है। जिससे किसान बहुत परेशान दिखाई दे रहे गए।