जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

बाबा जय गुरुदेव के शिष्य राजेंद्र मिश्रा ने सुनाया आध्यात्मिक सत्संग ।

आवाज –ए–लखनऊ संवाददाता महेन्द्र कुमार ~ हसनगंज उन्नाव कस्बा मोहान के सलखेमऊ में जन्माष्टमी और मनोहर लाल निगम चेरी टेबिल सोसायटी द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव अवसर पर कर्म प्रायश्चित के मनोहरम मंदिर में बाबा जय गुरुदेव के शिष्य राजेंद्र मिश्रा आध्यात्मिक सत्संग सुनाया जिसमे उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन किस लिए मिला है।इसका उद्देश्य क्या है,किस तरह से मानव अपनी आत्मा को परमात्मा के साथ जोड़कर निश्छल कार्य करते हुए अपनी आत्मा का उद्धार कर सकता हैं अर्थात जन्म मृत्यु के बंधन से मुक्त हो सकता है।

उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन यापन का कार्य पूर्ण मेहनत,लगन और ईमानदारी से करते हुए परिवार का भरण पोषण करना चाहिए।साथ ही शाकाहार जीवन को अपनाते हुए परिवार को नशामुक्त रखना चाहिए जिससे मनुष्य की बुद्धि व्यवस्थित रह सके।
इस अवसर पर ममता तिवारी,मंजुल निगम,विजय शंकर निगम आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *