तहसील हसनगंज संपूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 275 मामले । जिलाधिकारी ने कार्यप्रणाली को सुगम और त्वरित निदान कराने के लिए निर्देश दिए ताकि कोई प्रकरण बार-बार पीड़ित लेकर न आए।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव)- तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में दूर दराज से न्याय की उम्मीद लगाकर आए हुए फरियादियों की जिलाधिकारी गौरव राठी व उन्नाव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सुनी फरियादें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 275 मामले आए जिसमें राजस्व 113, पूर्ति निरीक्षक 39 , विकास सम्बन्धी 41 पुलिस सम्बंधित 36 समाज कल्याण 2 अन्य 43 मामले आए सामने।
वही पीड़ित अरमान बाबू पुत्र रईस अहमद निवासी खपुरा मुस्लिम ने उपजिलाअधिकारी रामदेव निषाद से न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायती पत्र दिया कहा साहब पिछले महीने ही मैंने विद्युत कनेक्शन करवाया था मीटर नहीं लगा था अगले महीने ही 82,812 रुपए बिल आया प्रार्थी बिल देखकर हैरान व परेशान है जो की विद्युत विभाग अधिकारी व कर्मचारी खाऊ कमाऊ नीति के चलते ऐसे बिल व जाली बिजली बिल रसीद देकर गरीब किसानों को बे वजह ही परेशान किया करते हैं जो की मुख्य अधिशाषी अभियंता से लेकर निचले स्तर के मीटर रीडर तक सभी अधिकारी व कर्मचारी खाऊं-कमाऊ नीति के चलते त्रुटि पूर्ण बिल जारी करते रहते हैं पीड़ित ने संसोधन कर उचित बिल व उचित न्याय दिलाने की लगाई गुहार।
आसीवन पुलिस दबंगों पर आखिर इतना क्यों मेहरबान –
पीड़ित आशीष कुमार निवासी खैराबाद परगना आसीवन थानाअध्यक्ष पर शिकायत ना सुनने का आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के मत्स्य पालन तालाब को लेकर विवाद हुआ था जिसमें उसके परिजनों के नामे अंकित तालाब की लगभग 50, 000 हजार रुपए की कीमत की मछली विपक्षी श्यामलाल पुत्र दिव्या , अयोध्या पुत्र सुखलाल , राकेश पुत्र मथुरा प्रसाद अन्य चार लोगों के खिलाफ आसीवन थानाअध्यक्ष को शिकायती पत्र दिया था लेकिन साहब ने कोई संज्ञान नहीं लिया। विपक्षीगण सिकायत करने पर जान से मारने की देते हैं धमकी समाधान दिवस में पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार।
बिजली कटौती से आम जनमानस में आक्रोश –
वहीं आसाराम त्रिपाठी अजगैन निवासी समस्त ग्राम वासियों की तरफ से जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र देते हुए बताया कि साहब गर्मी से बेहाल किसानो का कोई भी कर्मचारी फोन नहीं उठाता 24 घंटे में बार-बार 50 से 100 बार विद्युत सप्लाई काटी जाती है जबकि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने को कहा गया लेकिन शायद ही ऐसा कभी होता हो पीड़ित ने मुख्य अधिशाषी अभियंता से समस्याओं का त्वरित निदान कराने की लगाई गुहार।
जिलाधिकारी ने निष्ठा पूर्वक कुशल कार्य शैली के चलते किया सम्मानित –
श्रृद्धा जैसवाल को को उनके कौशल कार्य शैली के चलते जिलाधिकारी ने स्नेह भेंट व 75 हजार का चेक देकर किया सम्मानित। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनसे कार्य शैली से प्रेरणा लेने को कहा अपने कार्यों की कार्यप्रणाली को सुगम और त्वरित निदान कराने के लिए निर्देश दिए ताकि कोई प्रकरण बार-बार पीड़ित लेकर न आए