जिलाधिकारी ने सर्दी के चलते लिया फैसला, स्कूल का समय बदला

लखीमपुर खीरी में लंबी छुट्टी के बाद बुधवार से स्कूल खुल रहे सर्दी के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया अब सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक स्कूल संचालित किए जाएंगे

 

लखीमपुर ;  सर्दी के चलते डीएम के निर्देश के बाद डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया अग्रिम आदेशों तक कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल अब सुबह 10.30 बजे से लेकर तीन बजे तक संचालित किए जाएंगे सर्दी के मौसम में नरमी आने पर समय पहले की तरह कर दिया जाएगा डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तापमान में गिरावट, सर्द हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कतें बच्चों को होती हैं इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों का समय परिवर्तित किया गया कहा कि जिन स्कूलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं,

वहां पर छात्र-छात्राओं को निर्धारित समय से पूर्व बुलाने की छूट होगी जिले में मंगलवार सुबह शहर समेत सभी ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा दिखा कई स्थानों पर तो दृश्यता शून्य रही, जिसके चलते हाईवे पर वाहन चालकों को आवागमन में काफी दिक्कतें हुईं सुबह तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया मौसम विभाग ने आज और कल घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं मकर संक्रांति पर घने कोहरे के बीच शारदा नदी तट पर लोगों ने स्नान कर पूजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *