जीत की जिद’ से ‘तांडव’ तक, जानें जनवरी में रिलीज हुईं फिल्मों और वेब सीरीज की IMDB रेटिंग

नया साल ओटीटी दर्शकों के लिए अलग- अलग जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज लेकर आया। कुछ को दर्शकों ने प्यार दिया तो कुछ को सिरे से नकार दिया। कुछ पर खूब विवाद हुआ तो कुछ कब आईं और कब गईं, पता ही नहीं लगा। ऐसे में इस स्पेशल रिपोर्ट में हम जनवरी में रिलीज हुईं चर्चित फिल्मों व सीरीज की  IMDB (इंटरनेट मूवी डाटा बेस) रेटिंग बताएंगे।

जीत की जिद
जी 5 पर 22 जनवरी को अमित साध, मृणाल कुलकर्णी, गगन रंधावा और सुशांत सिंह स्टारर वेब सीरीज जीत की जिद रिलीज हुई। जीत की जिद को IMDB पर  8.6/ 10 रेटिंग मिली है। वेब सीरीज का निर्देशन विशाल मंगलोरकर​​​​​​ ने किया है। वेब सीरीज की कहानी कारगिल हीरो मेजर दीप सेंगर पर आधारित है।

राम प्रसाद की तेरहवीं
रामप्रसाद की तेरहवीं फिल्म एक्ट्रेस सीमा पहवा का डायरेक्टोरियल डेब्यू है। फिल्म एक जनवरी को रिलीज हुई थी, जिसे 7.8/ 10 IMDB रेटिंग मिली है। नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, सुप्रिया पाठक, परमव्रता चटर्जी, विनय पाठक, विक्रांत मेस्सी और मनोज पहवा स्टारर फिल्म जियो प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। फिल्म की कहानी एक परिवार के इर्ग- गिर्द चलती हैं, जहां घर के मुखिया का निधन हो जाता है।

मारा
अमेजन प्राइम पर 8 जनवरी को रिलीज हुई तमिल फिल्म मारा को 7.7/10 IMDB रेटिंग मिली है। आर माधवन, श्रद्धा श्रीनाथ, शिवधा, अभिरामी और मौली स्टारर फिल्म का निर्देशन दिलीप कुमार ने किया है। बता दें कि मारा एक रोमांटिक फिल्म है जो साल 2015 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म चार्ली की तमिल रीमेक है।

वांडा विजन
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई वांडा विजन को 7.6/ 10 IMDB रेटिंग मिली है। वांडा विजन के अभी तक तीन एपिसोड्स रिलीज हो चुके हैं। इस सीरीज में सुपरहीरो कैरेक्टर वांडा मैक्सीमॉफ और विजन की आगे की कहानी दिखाई जाएगी। मैट शाकमैन निर्देशित वांडा विजन में मुख्य किरदार एलिजाबेथ ओलसन और पॉल बटाली का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *