एडिलेड में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन जोस बटलर ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसको पकड़ना संभव नहीं था क्योंकि गेंद उनके दाईं ओर से और काफी दूर से जा रही थी।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। किसी भी विकेटकीपर के लिए अपने दाहिने ओर डाइव लगाकर कैच पकड़ना आसान नहीं होता और वो भी उस स्थिति में जब बाएं हाथ का बल्लेबाज क्रीज पर हो और गेंदबाज भी आन साइड में ट्रेवल कर रही हो। अक्सर इस तरह की गेंद को खराब गेंद कहा जाता है और बल्लेबाजी आसानी से चौका या छक्का लगा देता है, लेकिन इस बार इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने ऐसा होने नहीं दिया और हैरतअंगेज कैच टीम के लिए पकड़ा।
दरअसल, एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया की टीम ने टास जीतकर पिंक बाल टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और टीम को शुरुआत में रन बनाने में परेशानी हो रही थी। बल्लेबाज मार्कस हैरिस खराब गेंद का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच स्टुअर्ट ब्राड ने राउंड द विकेट से गेंद को फेंका और गेंद आन साइड में जा रही थी। इस गेंद पर मार्कस हैरिस ने प्रहार करना चाहा, लेकिन बल्ले का मोटा किनारा लग गया।
गेंद काफी तेजी से लेग स्लिप और विकेटकीपर के बीच से निकलने ही वाली थी कि विकेट के पीछे मुस्तैद जोस बटलर ने गेंद को देखा और दो कदम अपने दाहिने तरफ बढ़ाकर हवा में एक फुल स्ट्रेच डाइव लगाई और गेंद को एक हाथ से ही दस्ताने में कैद कर लिया। इस तरह मार्कस हैरिस को पवेलियन लौटना पड़ा, जो 28 गेंदों में महज 3 रन ही बना सके। इस तरह खराब गेंद पर जोस बटलर ने इंग्लैंड की टीम को सफलता दिलाने का काम किया।