जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक न्यूजीलैेंड के खिलाफ लगाया और टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन भी पूरे किए। उन्होंने टेस्ट में 10000 रन सबसे कम समय में पूरा करने का रिकार्ड अपने नाम किया।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क । इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए नाबाद शतक लगाया। उनकी शतक के दम पर इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 5 विकेट से जीत लिया। इस पारी के दौरान रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए और क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे कम वक्त में उन्होंने ये कमाल करने का गौरव हासिल किया।
जो रूट ने 9 साल 156 दिन में बनाए 10,000 रन
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट के अपने 118वें मैच में 10,000 रन का आंकड़ा छूआ। उन्होंने 10,000 रन पूरे करने के में 9 साल और 156 दिन का वक्त लिया और सबसे कम समय में टेस्ट क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। रूट ने अपने सीनियर खिलाड़ी एलिएस्टर कुक का रिकार्ड तोड़ दिया जो उनसे पहले सबसे कम समय में 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज थे। कुक ने 10 साल और 87 दिन में ये कमाल किया था। वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 11 साल 280 दिन में टेस्ट में 10,000 रन बनाए थे।
टेस्ट में सबसे कम समय में 10,000 रन पूरे करने वाला टाप 5 बल्लेबाज-
9 साल 156 दिन – जो रूट
10 साल 87 दिन – एलिएस्टर कुक
11साल 280 दिन – राहुल द्रविड़
12 साल 159 दिन – कुमार संगकारा
12 साल 174 दिन – रिकी पोंटिंग
इंग्लैंड के लिए जीते हुए टेस्ट में अब सबसे ज्यादा शतक जो रूट के नाम
जो रूट अब इंग्लैंड की तरफ से जीते हुए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं। ये 18वां मौका था जब रूट ने शतक लगाया और इंग्लैंड को जीत मिली। वहीं इससे पहले ये रिकार्ड एलिएस्टर कुक के नाम पर दर्ज था। कुक ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 17 टेस्ट शतक इंग्लैंड के लिए जीते हुए मैचों में लगाए थे। वहीं 15 शतक के साथ इयान बेल तीसरे नंबर पर हैं।
इंग्लैंड के लिए जीते हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टाप 3 बल्लेबाज-
18 – जो रूट
17 – एलिएस्टर कुक
15 – इयान बेल