वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज की भारी भीड़ रोकने की कवायद इन दिनों चल रही है। माह भर से जुमे की नमाज पढ़ने के लिए ज्ञानवापी में लोगों की भीड़ खूब उमड़ रही है। इसलिए पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है।
वाराणसी, ज्ञानवापी केस की शुरुआत होने के साथ ही अमूमन कम लोगों के साथ होने वाली जुमे की नमाज में माह भर से शुक्रवार को लोगों का जमावड़ा भी खूब हो रहा है। ऐसे में बीते शुक्रवार को अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने लोगों को अपने घरों के पास मस्जिद में नमाज अदा करने की अपील की थी। अब दोबारा शुक्रवार का दिन होने की वजह से किसी भी मामले की सुनवाई भले न हो लेकिन जुमा का दिन होने की वजह से लोगों की भीड़ को रोकने की पहल कमेटी और जिला पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही है।
बीते शुक्रवार को नौबत यह हो गई थी कि परिसर में नमाजियों की अथाह भीड़ हो गई। कमेटी की ओर से वालंटियर तैनात कर लोगों की भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा था। वहीं पूरा परिसर अथाह नमाजियों से भरने की वजह से लाउडस्पीकर से लोगों से अपील कर उनको घरों की ओर लौटने और घर के पास अन्य मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अपील करनी पड़ी थी। वहीं जिला पुलिस प्रशासन को भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। भीड़ को नियंत्रित करने के क्रम में कई मार्गों से यातायात का जिम्मा विभाग को संभालना पड़ा था।
वहीं इस बार भी जुमे की भीड़ को संभालने के लिए पूर्व से ही अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से संदेश जारी कर मस्जिद में भीड़ न बढ़ाने की अपील की गई है। इस बाबत सुबह से ही मस्जिद कमेटी की ओर से वालंटियर को पास जारी कर व्यवस्था बनाने की तैयारी की गई है। दूसरी ओर गेट नंबर चार के पास भारी सुरक्षा बलों की तैनाती करने के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता का दौर चल रहा है। दोपहर में होने वाली नमाज को लेकर भी प्रशासन सक्रियता और सुरक्षा बरत रहा है।