ज्ञानवापी में पांचवें दिन का सर्वे पूरा, ASI के वैज्ञान‍िक सर्वेक्षण पर वकील ने बताई ये बात

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में ASI सर्वे पर वकील हिंदू पक्ष शुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया क‍ि एएसआई का सर्वे सुचारू रूप से चल रहा है। एएसआई द्वारा ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण पर हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने बताया क‍ि सर्वे में मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सर्वे कल सुबह 8 बजे फिर से शुरू हो जाएगा।

 

वाराणसी, वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वेक्षण का पांचवां दिन पूरा हो गया। एएसआई द्वारा ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण पर हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने बताया क‍ि सर्वे में मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सर्वे कल सुबह 8 बजे फिर से शुरू हो जाएगा। ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के पांचवें दिन मंगलवार को एएसआई की टीम का ध्यान व्यास जी के कमरे और पश्चिमी दीवार के पास जमा मलबे पर रहा।

ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे पर वकील हिंदू पक्ष शुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया क‍ि एएसआई का सर्वे सुचारू रूप से चल रहा है। हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने बताया क‍ि सर्वे में मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सर्वे कल सुबह 8 बजे फिर से शुरू हो जाएगा।

उधर, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर को सील कर वहां गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग वाली जनहित याचिका पर हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है। मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने इस संबंध में दायर जनहित याचिका निस्तारित करते हुए कहा कि वैकल्पिक फोरम का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। याची के अधिवक्ता ने याचिका वापस ले ली। जनहित याचिका विश्व वैदिक सनातन संघ (वीवीएसएस) प्रमुख जीतेंद्र सिंह विसेन, राखी सिंह (श्रृंगार गौरी में वादी नंबर एक) ने अधिवक्ता सौरभ तिवारी के माध्यम से दायर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *