मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की शाम ज्वैलर्स से लूटी थी 15 किलो चांदी -बदमाशों के पास से बाइक तमंचा के साथ लूटी गई डेढ़ किलो चांदी बरामद
मल्लावां ( हरदोई ): ज्वैलर्स से 15 किलो चांदी लूट के मामले में बुधवार की रात मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल भी हो गया। उनके पास से बाइक समेत डेढ़ किलो चांदी बरामद की गई है।
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव मचुआपुर निवासी ज्वैलर्स उमेश कुमार की मटियामऊ में सोने-चांदी की दुकान है। मंगलवार की शाम दुकान से घर जाते समय मटियामऊ तेरवाकुल्ली मार्ग पर बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे 15 किलो चांदी लूट ली थी। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि राघवपुर मेहंदीपुर घाट रोड पर महिमपुर मोड़ पर पुलिस टीम मौजूद थी। उसी समय बाइक सवार दो लोग जाते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोका तो वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायरिग शुरू कर दी। पुलिस फोर्स ने उन्हें चारों तरफ से घेरा। खुद को घिरा देखकर वह बाइक छोड़कर फायरिग करते हुए भागे। पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे गिरा दिया, जबकि दूसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया। गोली से घायल बदमाश ने अपना नाम अजीत उर्फ मोनू उम्र पुत्र अनिल निवासी गौसगंज थाना कासिमपुर बताया। दूसरे का नाम विकास कुमार पुत्र रूपनरायण निवासी बरहुवा है। पुलिस को उनके पास से बाइक के साथ ही तमंचा और कारतूस व बैग में रखी डेढ़ किलो चांदी भी मिली। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के आधार पर लूटकांड में शामिल रहे अन्य बदमाशों की तलाश हो रही है।