टीजर रिलीज होते ही प्रभास की फिल्म चढ़ी ट्रोलर्स के भेंट, फिल्म को बताया 500 करोड़ का टेम्पल रन गेम

 प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष अपने टीजर लॉन्च के साथ ही चर्चा में बनी हुई है लेकिन फिल्म के खराब वीएफएक्स के कारण। कई लोगों ने तो फिल्म की तुलना वीडियो गेम टेम्पल रन से कर दी।

 

नई दिल्ली,  आरआर राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली ने साउथ एक्टर प्रभास को पैन इंडिया स्टार बना दिया, खासकर के नॉर्थ इंडिया में। हालांकि, उनकी आखिरी दो फिल्में साहो और राधे श्याम कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। ऐसे में फैंस को उनकी फिल्म आदिपुरुष से काफी उम्मीदें थी। हाल ही में फिल्म का ग्रैंड टीजर लॉन्च किया गया था, जो फैंस को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई। वहीं, ट्रोलर्स तो सोशल मीडिया पर ऐसे एक्टिव हो गए हैं मानो बेरोजगारों को काम मिल गया है।

फिल्म के वीएफएक्स को बताया वीडियो गेमसोशल मीडिया पर फिल्म को अपने वीएफएक्स के लिए खूब खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया कि आदिपुरुष बड़े बजट में बनाया गया एक सस्ता वीडियो गेम।

jagran

टेम्पल रन से हुई तुलनाआदिपुरूष के टीजर से कुछ सीन को शेयर करते हुए ट्रोलर्स ने इसकी तुलना पॉपुलर गेम टेम्पल रन से कर दी। इसके साथ फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप ने 500 करोड़ के बजट में आदिपुरुष के रूप में टेम्पल रन गेम बनाया है। वहीं, एक यूजर ने कहा कि आदिपुरुष के वीएफएक्स बच्चों की फिल्म ओह माय गॉड गणेशा के आर्टिस्ट से बनवाई गई है।

jagranआदिपुरुष को बताया पोगो की फिल्म

फिल्म के वीएफएक्स की आलोचना करते हुए कई लोगों ने कहा कि सिर्फ राजामौली जैसे डायरेक्टर ही श्रीराम के किरदार के साथ इंसाफ कर सकते हैं। बाकी, तो सिर्फ पैसे कमाने के लिए उनके ना का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक यूजर कहा कि आदिपुरुष के सैटेलाइट राइट्स पोगो चैनल ने खरीद लिए हैं।

jagran

टीजर हिट के बजाय फिल्म को बनाएगी फ्लॉपआदिपुरुष के टीजर में सस्ते वीडियो गेम के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। कोई भी कैरेक्टर हिंदू नहीं लग रहा है। मध्यकालीन यूरोपीय लोगों की तरह चमड़ा पहने हुए हैं। सीता पर्पल कलर के ड्रेस में नजर आ रही है, जो बिल्कुल आर्टीफीशियल लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *