जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्रीय विधायक जनप्रतिनिधियों की उदासीनता लोगों के लिए मुसीबत की सबब बनी मोहनी खेड़ा टूटी पुलिया से निकलते समय डर सा बना रहता है कि तीन पहिया वाहन या छोटे लोडर कहीं पलट न जाए यह रास्ता क्षेत्रीय लोगों के लिए बना सरदर्द।
आवाज़ –ए– लखनऊ / महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव विधानसभा 164-मोहान क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर से रसूलपुर जाने वाले रास्ते के मध्य मोहनी खेड़ा गांव में लंबे समय से पुलिया टूटी हुई है पूरा रास्ता गड्ढा युक्त हो गया है कई बार इस मामले को लेकर खबरें प्रकाशित हुई लेकिन जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्रीय विधायक जनप्रतिनिधियों की उदासीनता लोगों के लिए मुसीबत की सबब बनी हुई है।
रसूलपुर का मेला पौराणिक मान्यताओं के अनुसार लम्बे समय से लगता रहा है और मेला काफी लम्बे समय तक लगा रहता जिससे हर प्रकार की घरेलू व अन्य आवश्यकता के अनुसार सभी वस्तुएं मिल जाती है जिससे लोग दूर-दूर से मेला देखने इसी रास्ते से आते हैं क्षेत्रीय लोगों का हसनगंज मार्ग पर जाने का केवल यहीं एक मेन रास्ता है लोगों को मोहनी खेड़ा टूटी पुलिया से निकलते समय डर सा बना रहता है कि तीन पहिया वाहन या छोटे लोडर कहीं पलट न जाए यह रास्ता क्षेत्रीय लोगों के लिए सरदर्द बना हुआ है यदि कोई गूगल मैप के भरोसे रास्ते पर निकल पड़े तो वापस लौटना पड़ जाता है। दूर दराज के अनजान लोग यदि कहीं शादी विवाह में इस रास्ते से रात में निकल पड़ते हैं तो कई बार चार पहिया गाड़ियां टूटी पुलिया पर फंस जाती है जिससे आम जनमानस को जान-माल का खतरा बना रहता है। क्या राजनेता व प्रशासनिक अधिकारी किसी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहे हैं। जनता का वोट लेने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं और निर्वाचित होने के बाद क्षेत्र की सड़कों व पब्लिक की समस्याओं को भूल जाते हैं। अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने पर जनसमस्या का निस्तारण होता है या नहीं मामला फिर यूं ही ठण्डे बस्ते में डाल दिया जाएगा।