1 मार्च को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। 1 मार्च को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
जहां भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है, तो वहीं कंगारू टीम को एक भी मैच में जीत नहीं मिल सकी। वहीं, अब ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में मैच जीतने का पूरा प्रयास करेंगी। ऐसे में तीसरे टेस्च मैच से पहले जानते है मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
बल्लेबाज या गेंदबाज? इंदौर पिच पर किसे होगा फायदा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है। वहीं, अब तक स्पिनर्स के लिए भी यह पिच काफी मददगार साबित हुई है। पहली बार साल 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के इस स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था, उस समय टीम इंडिया ने 320 रन बनाए थे, जिसमें विराट कोहली का दोहरा शतक शामिल रहा।
वहीं आर अश्विन ने कुल 13 विकेट झटके थे। इसके बाद साल 2019 में भी भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 130 रनों से जीत मिली थी। उस मुकाबले में मयंक अग्रवाल के बल्ले से दोहरा शतक निकला था। ऐसे में इन सब को देखकर यह माना जा रहा है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने से टीम एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सकती है।
जानें अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
इंदौर में अगले पांच दिन मौसम सामान्य रहने वाला है। पहले दिन यानी 1 मार्च को उच्चतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस दिन बारिश होने की आशंका 10 प्रतिशत है।
दूसरे दिन के खेल में उच्चतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि बारिश होने की संभावना 10 प्रतिशत ही रहेंगी।
तीसरे दिन यानी 3 मार्च को उच्चतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। चौथे दिन और पांचवे दिन उच्चतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि बारिश होने के कोई आसार नहीं है। इसका मतलब मैच में किसी तरह की रूकावट नहीं देखने को मिलेगी।