ट्रेन में सफर के दौरान अब मिलेगी गोंडा की रसमलाई, IRCTC शुरू करने जा रहा आनलाइन सुव‍िधा,

गोरखपुर से इंटरसिटी बांद्रा लोकमान्य तिलक गोरखपुर पुणे सहित करीब 24 ट्रेनों का आवागमन होता है। ऐसे में ट्रेनें गोंडा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है। इन ट्रेनों में ई कैटरि‍ंग सेवा के तहत यात्रियों को फोन व ऑनलाइन खाने की व्यवस्था दी जा रही है।

 

गोंडा, । गोरखपुर से लखनऊ समेत विभिन्न स्टेशनों की ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए यह खबर है। इंडियन रेलवे कैटरि‍ंग एंड टूरज्मि कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने कैटरि‍ंग सेवा वाली ट्रेनों का दायरा बढ़ा दिया है। अब गोंडा की एक मिठाई की दुकान से अनुबंध किया जा रहा है। इससे यात्रियों को गोंडा की रसमलाई समेत अन्य मिठाइयां व खानपान की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।

गोरखपुर से इंटरसिटी, बांद्रा, लोकमान्य तिलक, गोरखपुर पुणे सहित करीब 24 ट्रेनों का आवागमन होता है। ऐसे में ट्रेनें गोंडा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है। इन ट्रेनों में ई कैटरि‍ंग सेवा के तहत यात्रियों को फोन व ऑनलाइन खाने की व्यवस्था दी जा रही है। आइआरसीटीसी ने इसका विवरण अपने वेबसाइट पर अपलोड किया है। इसमें लखनऊ, गोरखपुर व छपरा के रेस्टोरेंट का पता दिया गया है। गोंडा के बनारसी स्वीट्स से अनुबंध की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ऐसे में यात्रियों को रसमलाई, रसगुल्ला, माखनभोग सहित फास्टफूड व अन्य खाद्य सामग्री देने की तैयारी है। आइआरसीटीसी प्रबंधक के विनोद कुमार सोनी का कहना है कि करार होते ही यात्रियों को यह सुविधा मिल सकेगी।

इस तरह मिलेगी सुविधा : सफर कर रहे यात्रियों को आइआरसीटीसी की वेबसाइट के फूड ऑन ट्रैक पर ऑनलाइन आर्डर करना होगा। इसके लिए 1323 की भी मदद ली जा सकती है। आर्डर के बाद निर्धारित स्टेशन पर संबंधित ट्रेन की कोच व सीट पर संबंधित सामग्री लेकर वेंडर पहुंच जाएगा। संबंधित खाद्य सामग्री का भुगतान वेंडर को नकद व ऑनलाइन किया जा सकता है। वैसे गोंडा में आइआरसीटीसी की फूड ऑन ट्रैक का एक स्टॉल पहले से ही है।

कर रहे हैं तैयारी : आइआरसीटीसी से करार करने में लगे बनारसी स्वीट्स के पवन चौरसिया का कहना है कि प्रयास चल रहा है। गोरखपुर के अधिकारियों से बात चल रही है। इससे यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *