ठंड के कारण छह जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल ; आठवीं तक के बच्चों की छुट्टियां

ठंड की वजह से आठवीं कक्षा तक के स्कूल छह जनवरी तक रहेंगे बंद। राजधानी समेत 30 से अधिक जिलों में ठंड बढ़ने के प्रकोप के साथ कोहरा छाने की भी चेतावनी जारी की गई है। राजधानी में सोमवार को पूरे दिन ठिठुरन महसूस हुई। मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया है।

 

लखनऊ । ठंड को देखते हुए लखनऊ जिले में प्री प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के सभी बोर्ड से संचालित स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल छह जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं, कक्षा नौ से 12वीं की जो कक्षाएं संचालित हो रही हैं, उनका समय बदल दिया गया है। कक्षा नौ से 12 वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से खुलकर तीन बजे तक चलेंगे। यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई सहित सभी स्कूलों को सख्ती से इस आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है।

 

बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बताया कि आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि बेसिक शिक्षा परिषद सहित कई स्कूलों में पहले से ही विंटर ब्रेक है। निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में घने कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं शीतलहर चलने की चेतावनी भी जारी की है।

 

इन जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ, सीतापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, चंदौली, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, हरदोई, बलरामपुर, गोंडा, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज और बदायूं समेत कुछ और जिलों में सुबह कोहरा छाने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *