डाक से पार्सल या अन्य सामग्री अमेरिका भेजने पर लगी रोक, डिलीवरी के लिए निकल चुके पार्सल को भी रोका

डाक विभाग ने यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका (यूएसए) के लिए पार्सल व अन्य डाक सामग्री की बुकिंग पर तत्काल रोक लगा दी है। रोक लगाने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है।

 

मुरादाबाद  : डाक विभाग ने यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका (यूएसए) के लिए पार्सल व अन्य डाक सामग्री की बुकिंग पर तत्काल रोक लगा दी है। रोक लगाने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। लेकिन, मुख्यालय से पत्र मिलते ही यूएसए के लिए डाक बुकिंग को बंद कर दिया गया है। देश के विभिन्न क्षेत्रों से यूएसए के विभिन्न स्थानों के लिए पार्सल व स्पीड पोस्ट भेजे जाते हैंं। मुरादाबाद डाक मंडल से प्रत्येक माह औसत एक हजार पार्सल व डाक सामग्री भेजी जाती है।

पार्सल द्वारा पीतल के आइटम के नमूने भी भेजे जाते हैं। डाक विभाग के सहायक निदेशक (जनरल) राम नरेश शिकारिया ने चार मार्च को पत्र जारी किया है और सभी डाक विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया है कि तत्काल और अगले आदेश तक यूएसए के लिए पार्सल व स्पीड पोस्ट की बुकिंग बंद कर देंं। बुकिंग बंद करने का कोई कारण तो नहीं बताया है, लेकिन पत्र में यह स्पष्ट कहा गया है कि यूएसए के हवाई जहाज में पार्सल व स्पीड पोस्ट नहीं ले जाया रहा है। साथ ही दस दिन पहले यूएसए के लिए बुक पार्सल जो कस्टम की जांच में रुके हुए हैं, उन्हें कस्टम विभाग में ही रोक दिया गया है।

बता देंं कि मुरादाबाद डाक मंडल से प्रत्येक माह एक हजार पार्सल व स्पीड पोस्ट डाक यूएसए भेजे जाते हैंं। प्रवर डाक अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि मुख्यालय से पत्र मिलते ही तत्काल यूएसए पार्सल व स्पीड डाक की बुकिंग पर रोक लगाने के लिए मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा व सम्भल के डाकघर अधिकारियों को आदेश दिया है। पत्र में यूएसए भेजने पर रोक लगाने के संबंध में कोई कारण स्पष्ट नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *