डॉलर के मुकाबले रुपये में सपाट कारोबार, 82.03 पर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले रुपये में आज पूरे दिन सीमित दायरे में कारोबार हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 82.01 पर खुला था और 82.03 पर बंद हो गया। रुपये को लगातार विदेशी निवेशकों की ओर से की जा रही खरीदारी और भारतीय शेयर बाजार में बने सकारात्मक रुझान का समर्थन मिल रहा है।

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को सपाट बंद हुआ है। आज पूरे कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपये में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। रुपये को समर्थन आज कमजोर डॉलर और भारतीय शेयर बाजार में लगातार मिल रही तेजी से मिला। हालांकि, कच्चे तेल की तेजी ने इस गिरावट को सीमित कर दिया। फॉरेक्स ट्रेडर्स की ओर से कहा गया कि अमेरिका और यूके में इस हफ्ते आने वाले महंगाई के डाटा के कारण अभी बाजार भागीदार सतर्क बने हुए हैं।

रुपये में कैसा रहा कारोबार?

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.01 पर खुला था और 82.03 के स्तर पर बंद हुआ है। पिछले स्तर के मुकाबले डॉलर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सत्र के दौरान, घरेलू मुद्रा में 81.97 का उच्चतम स्तर और 82.07 का न्यूनतम स्तर देखा गया। सोमवार के सत्र में रुपया 82.03 के स्तर पर बंद हुआ था।

बीएनपी पारिबास में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि घरेलू बाजारों में मजबूती और कमजोर डॉलर के कारण रुपया थोड़ा सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। इससे एफआईआई का भी साथ मिल सकता है।”

अमेरिका मुद्रा की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 99.77 अंक पर था। डॉलर इंडेक्स दुनिया की छह मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी करेंसी की स्थिति को दिखाता है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से सोमवार को 73 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।

भारतीय बाजार में गिरावट

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 205.21 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 66,795.14 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 37.80 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 19,749.25 पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *