ड्राइवर को ड्राइविंग करते हुए आया हार्ट अटैक

बस के नीचे उतर कर बैठ गए लेकिन जब तक कोई कुछ कर पाता वह बेहोश हो गए। बस में एक चालक भी यात्रा कर रहा था। उसकी मदद से वह बस को लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे लेकिन मानसिंह की मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने दिल का दौरा पड़ने से मौत की बात बताई।

 

हरदोई : रोडवेज बस लेकर आ रहे चालक को बीच रास्ते में दिल का दौरा पड़ गया। सूझबूझ का परिचय देते हुए उसने बस को तो सड़क के किनारे खड़ा कर दिया, लेकिन कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई। रोडवेज कर्मचारियों संग अधिकारी मेडिकल कालेज पहुंचे और घरवालों को सूचना दी। परिचालक का कहना है कि कन्नौज डिपो से चलते समय चालक पूरी तरह ठीक था। रास्ते में अचानक ऐसा हो गया। कन्नौज के सिकंदरपुर करन निवासी मानसिंह, कन्नौज डिपो में ही बस चालक थे और हरदोई से कन्नौज बस लेकर चलते थे। गुरुवार दोपहर को वह बस लेकर हरदोई के लिए निकले। बस में 40 यात्री थे। परिचालक सुरेंद्र सिंह के अनुसार बस हरदोई बिलग्राम मार्ग पर सेमरा चौराहा के पास पहुंची ही थी कि मानसिंह के सीने में तेज दर्द होने लगा। उन्होंने तेज दर्द की बात कहते हुए। धैर्य रखकर बस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया।

बस के नीचे उतर कर बैठ गए लेकिन जब तक कोई कुछ कर पाता वह बेहोश हो गए। बस में एक चालक भी यात्रा कर रहा था। उसकी मदद से वह बस को लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे लेकिन मानसिंह की मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने दिल का दौरा पड़ने से मौत की बात बताई। चालक के साथ हुई घटना की खबर मिलते ही मेडिकल कालेज में काफी संख्या में लोग पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *