बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाईवे स्थित ढाबा पर खाना खाने पहुंचे युवक को मांसाहारी भोजन परोस दिया गया। युवक ने विरोध किया तो ढाबे के कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि उसकी चेन व मोबाइल भी छीन लिया।
बाराबंकी, लखनऊ-अयोध्या हाईवे स्थित कालिका हवेली ढाबा पर खाना खाने पहुंचे युवक ने शाकाहारी भोजन का आर्डर दिया। इसकी जगह उन्हें मांसाहारी भोजन परोस दिया गया। जब युवक ने विरोध किया तो ढाबे के कर्मचारियों ने जानलेवा हमला कर दिया। यही नहीं, पीड़ित की चेन व मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस ने ढाबा प्रबंधक सहित तीन नामजद सहित 28 लोगों पर लूट व हत्या की कोशिश का मुकदमा लिखा है।
मारपीट के बाद प्रशासन भी जागामारपीट की घटना के बाद प्रशासन जागा है। ढाबा संचालक के कब्जे से करीब एक बीघा सरकारी तालाब की जमीन मुक्त कराई गई। एसडीएम नवाबगंज विजय कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों की टीम ने बुलडोजर ले जाकर बाउंड्रीवाल ढहा दी। एसडीएम ने बताया कि तालाब की जमीन को पाटकर कब्जा किया गया गया था। एसडीएम ने बताया कि सभी लेखपालों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में बंजर, परती, तालाब व अन्य सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के मामलों को चिन्हित करें। अतिक्रमण हटवाने के साथ ही अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई भी कराई जाएगी।