अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा ताइवान को लेकर चीन के बयान के बाद विदेश मंत्री वांग यी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि हम अपने देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से जुड़े मुद्दों पर कोई समझौता नहीं करेंगे।
बीजिंग, आनलाइन डेस्क। ताइवान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की धमकी के बाद चीन ने प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्री ने अमेरिका के बयान पर पलटवार किया है। चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स के हवाले से कहा गया कि विदेश मंत्री वांग यी ने बाइडन के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।
वांग यी ने कहा, ‘चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से जुड़े मुद्दों पर चीन के पास समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है। किसी को भी चीनी लोगों के दृढ़ संकल्प को कम नहीं आंकना चाहिए।’
खतरे से खेल रहा चीन- अमेरिका
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के टोक्यो गए हैं। सोमवार सुबह ताइवान के मुद्दे पर बाइडन ने चीन को चेतावनी दी। बाइडन ने कहा कि ताइवान को चीनी आक्रमण से बचाने में अमेरिका मदद करेगा। उन्होंने कहा कि चीन खतरे से खेल रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा है कि हम ताइवान में शांति और स्थिरता का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमेरिका जापान और अन्य देशों के साथ दृढ़ता से खड़ा है। बाइडन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजिंग हमला करता है तो अमेरिका ताइवान की सैन्य रूप से रक्षा करेगा।